🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

आईपीएल से पहले मुश्किल में RCB, BCCI ने तय की अंतिम समयसीमा

होम ग्राउंड के मुद्दे पर RCB और राजस्थान रॉयल्स को और समय देने के लिए तैयार नहीं BCCI।

By नवीन पाल, Posted by: रजनीश प्रसाद

Jan 21, 2026 16:12 IST

मुम्बई : आईपीएल के लिए सभी फ्रेंचाइजियां तैयार हैं और धीरे-धीरे अपने कैंप भी शुरू करेंगी लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स अब तक अपने होम ग्राउंड को अंतिम रूप नहीं दे पाई हैं। बेंगलुरु और जयपुर दोनों शहरों में होम ग्राउंड को लेकर इन दोनों फ्रेंचाइजियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अब इन समस्याओं का समाधान निकालकर अंतिम फैसला लेने के लिए BCCI ने RCB और RR को समयसीमा दे दी है। 27 जनवरी तक उन्हें अपना अंतिम निर्णय BCCI को बताना होगा।

टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने पत्र भेजकर यह जानना चाहा है कि IPL 2026 में RCB और राजस्थान रॉयल्स किस स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड चुनेंगी। BCCI ने साफ कर दिया है कि 27 जनवरी तक सभी समस्याओं को सुलझाकर इसकी जानकारी देनी होगी। इससे विराट कोहली और संजू सैमसन की टीमों की चुनौती और बढ़ गई है।

RCB और RR को वेन्यू को लेकर दिक्कत क्यों?

2025 के आईपीएल के जश्न के दौरान बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दर्शकों के बीच भगदड़ मच गई थी। इसके बाद कर्नाटक सरकार ने मैचों के आयोजन के लिए एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके चलते महिला विश्व कप, WPL और घरेलू क्रिकेट के सभी मैच वहां से हटा लिए गए।

दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड नहीं बना पा रही है। राजस्थान क्रिकेट संघ समय पर चुनाव कराने में विफल रहा जिसके चलते BCCI ने उस पर प्रतिबंध लगा दिया। दिसंबर 2025 में आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा था कि अगर राजस्थान क्रिकेट संघ की प्रशासनिक समस्याएं नहीं सुलझतीं तो राजस्थान रॉयल्स को जयपुर से अपने मैचों को स्थानांतरित करना होगा। हालांकि राजस्थान की समस्या अपेक्षाकृत कम है क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में टीम गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में अपने कुछ घरेलू मैच खेल चुकी है और उसे होम ग्राउंड के तौर पर दिखा सकती है।

टाइम्स नाउ ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि RCB चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना चाहती है लेकिन कर्नाटक सरकार के कुछ नियमों के कारण दिक्कतें आ रही हैं।

मुख्य समस्याएं हैं स्टेडियम के बाहर संकरी सड़कें, दमकल विभाग के वाहनों के प्रवेश के लिए पर्याप्त जगह का अभाव और DJ के लिए स्थान की कमी। कर्नाटक सरकार की इन आपत्तियों के कारण RCB प्रबंधन काफी नाराज बताया जा रहा है।

Prev Article
भारत-बांग्लादेश तनाव के बीच लिटन दास ने T20 वर्ल्ड कप पर रखा सस्पेंस
Next Article
पसलियों में आई दरार, IPL में पंत की उपलब्धता पर संशय? हेल्थ रिपोर्ट बढ़ा रही चिंता

Articles you may like: