🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

Siddha Group का विजन 2030: रेजिडेंशियल डेवलपमेंट में 60% विस्तार का लक्ष्य

कोलकाता, मुंबई और जयपुर में आठ नए प्रोजेक्ट। कुल विकास क्षेत्र 1.02 करोड़ वर्ग फुट तक पहुंचाने की योजना।

By श्वेता सिंह

Jan 21, 2026 18:35 IST

कोलकाताः कोलकाता स्थित रियल एस्टेट कंपनी Siddha Group ने बुधवार को अपना Vision 2030 ग्रोथ रोडमैप पेश किया, जिसके तहत कंपनी ने दशक के अंत तक अपने रेजिडेंशियल डेवलपमेंट पोर्टफोलियो में करीब 60 प्रतिशत विस्तार का लक्ष्य रखा है। इस योजना के तहत कंपनी कोलकाता, मुंबई और जयपुर में आठ नए प्रोजेक्ट लॉन्च करेगी, जिससे उसका कुल विकास क्षेत्र बढ़कर 1.02 करोड़ वर्ग फुट तक पहुंच जाएगा।

कंपनी ने बताया कि फिलहाल उसके पास 64.41 लाख वर्ग फुट का निर्माणाधीन पोर्टफोलियो है। प्रस्तावित विस्तार का उद्देश्य अपने प्रमुख बाजारों में पकड़ मजबूत करना, साथ ही प्रोजेक्ट एक्जीक्यूशन और डिलीवरी क्षमताओं को और बेहतर बनाना है।

बिक्री और मांग में मजबूती के संकेत

Siddha Group के अनुसार, कंपनी ने बीते वर्ष के दौरान 500 से अधिक आवासीय यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। इसके साथ ही, इंक्वायरी से सेल में कन्वर्जन की दक्षता में वर्ष 2024 की तुलना में 120 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी का कहना है कि यह आंकड़े रियल एस्टेट बाजार में बनी मजबूत मांग और खरीदारों के बेहतर होते भरोसे को दर्शाते हैं।

प्रबंधन का भरोसा और भविष्य की रणनीति

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय जैन ने कहा कि डेवलपमेंट आउटलुक को लेकर कंपनी आश्वस्त है और वर्ष 2030 तक डेवलपमेंट में 60 प्रतिशत वृद्धि के लक्ष्य को हासिल करने को लेकर पूरी तरह तैयार है।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि कंपनी मुंबई के वडाला स्थित Siddha Sky प्रोजेक्ट में ड्रोन आधारित डिलीवरी सिस्टम शुरू करने की योजना बना रही है। यह पहल ड्रोन लॉजिस्टिक्स कंपनी Skye Air के सहयोग से की जाएगी, जिससे आधुनिक तकनीक के जरिए प्रोजेक्ट ऑपरेशंस को और कुशल बनाया जा सकेगा।

Prev Article
Eternal Group में नेतृत्व परिवर्तन, CEO पद से हटे दीपिंदर गोयल

Articles you may like: