हैदराबाद: पति की हत्या के बाद उसकी मौत को दुर्घटना दिखाने की कोशिश करने का आरोप पत्नी पर लगा है। इस साजिश में मृतक की पत्नी का प्रेमी भी शामिल था। जांच के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले की है।
मंगलवार को पुलिस ने बताया कि हत्या की यह घटना 16 जनवरी को हुई थी। मृतक का नाम चिन्ना था। इस मामले में चिन्ना की पत्नी कोंडम्मा और उसके प्रेमी अलकुंटी गणेश को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही गणेश के रिश्तेदार पालेप्पा शिवकुमार को भी हिरासत में लिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 16 जनवरी को डिगला चिन्ना का शव बरामद हुआ था। उसकी पत्नी ने इस मौत को दुर्घटना बताने की कोशिश की लेकिन उसके बयान में कई असंगतियां पाई गईं, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि चिन्ना की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई थी।
जानकारी के अनुसार, काम के सिलसिले में चिन्ना वर्ष 2024 में अपनी पत्नी को लेकर तेनाली चला गया था, जहां वह राजमिस्त्री का काम करने लगा। वहीं कोंडम्मा का संपर्क गणेश से हुआ और दोनों के बीच संबंध बन गए। बाद में चिन्ना को इस रिश्ते की जानकारी हो गई। इसके बाद उसने करीब 9 महीने पहले अपनी पत्नी को गांव भेज दिया ताकि वह प्रेमी से संपर्क न कर सके। इसके बावजूद कोंडम्मा फोन के जरिए गणेश के संपर्क में बनी रही। पुलिस अधिकारी के अनुसार, दोनों अनकापल्ली और विशाखापट्टनम में गोपनीय तरीके से मिलते थे।
पुलिस को यह भी पता चला कि कोंडम्मा ने अपने पति से तलाक की मांग की थी लेकिन चिन्ना ने तलाक देने से इनकार कर दिया। इसके बाद कोंडम्मा ने अपने प्रेमी गणेश और उसके रिश्तेदार शिवकुमार के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची। घटना की रात कोंडम्मा ने अपने पति की गतिविधियों की जानकारी अपने प्रेमी को दी। जब चिन्ना मोटरसाइकिल से गांव लौट रहा था, तब गणेश और शिवकुमार ने उसे घेर लिया। दोनों उसे खींचकर पास के जंगल में ले गए और वहां गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को सड़क किनारे उसकी मोटरसाइकिल के पास फेंक दिया गया, ताकि यह मामला सड़क दुर्घटना लगे। पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान तीनों अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।