हैदराबाद: एक युवक का अपराध सिर्फ इतना था कि उसने अपने दोस्त की खाने की प्लेट में हाथ धो लिया था। ऐसा आरोप है कि इसी बात को लेकर हुए विवाद में उसकी हत्या कर दी गई। यह घटना तेलंगाना के कोल्लुर इलाके की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवक ने अपने दोस्त की खाने की प्लेट में हाथ धोए थे, जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसी विवाद के चलते युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी।
यह हत्या की घटना हैदराबाद के पास कोल्लुर इलाके में हुई। मृतक का नाम श्याम पंचाल (28)। पुलिस ने बताया कि श्याम पंचाल और उसका दोस्त अतुल सहानी एक ही अपार्टमेंट में रहते थे। सोमवार को दोनों साथ में नाश्ता कर रहे थे। उसी दौरान श्याम ने अतुल की प्लेट में हाथ धो लिया, जिस पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। आरोप है कि बहस के दौरान अतुल ने श्याम पर हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार, श्याम के सिर पर गंभीर चोट लगी, जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद से अतुल फरार है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों के बीच विवाद किन परिस्थितियों में बढ़ा, इसकी भी जांच की जा रही है।