भोपाल: स्वामीभक्ति क्या होती है, इसका मौन प्रमाण हर पल कुत्ते देते रहते हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश से सामने आई एक घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पालतू जानवरों का प्यार कितना पवित्र, निस्वार्थ और गहरा होता है। यह घटना मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की है।
मालिक की मृत्यु के बाद भी उसका पालतू कुत्ता उसे छोड़ना नहीं चाहता था। अंतिम संस्कार के लिए जब शव को श्मशान ले जाया जा रहा था, तब लगभग 4 किलोमीटर की दूरी तक वह कुत्ता वाहन के साथ-साथ चलता रहा। कभी शव के पास बैठा, तो कभी गाड़ी के पीछे-पीछे दौड़ता रहा।
40 वर्षीय जगदीश प्रजापति की सोमवार को मौत हो गई थी। उनका शव घर से बरामद किया गया। उस समय से ही कुत्ता लगातार उनके शव के पास बैठा रहा। रातभर घर में शव रखा गया था और कुत्ता वहीं बैठा रहा। उसने पूरी रात न तो कोई आवाज की और न ही कुछ खाया।
अगली सुबह जब पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर गई, तो कुत्ता लगभग 4 किलोमीटर तक वाहन के पीछे दौड़ता रहा। पोस्टमार्टम के दौरान वह अस्पताल के बाहर बैठा रहा। इसके बाद जब शव को वापस घर लाया गया, तो पालतू कुत्ता भी लौट आया। अंतिम यात्रा के दौरान भी उसने एक पल के लिए अपने मालिक का साथ नहीं छोड़ा। उसकी इस निष्ठा और प्रेम को देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए।