बैंगलोर एयरपोर्ट समेत कई जगहों पर बम की धमकी, JeM व्हाइट कॉलर आतंकियों के नाम से ई-मेल

मंगलवार को JeM व्हाइट कॉलर आतंकियों की तरफ से धमकी भरा ई-मेल भेजा गया।

By एलिना दत्त, Posted by: श्वेता सिंह

Dec 02, 2025 20:46 IST

लालकिला धमाके के मामले में JeM व्हाइट कॉलर आतंकियों के मॉड्यूल पर नजर है। इसी के चलते केंद्र जोर शोर से जांच कर रहा है। इस बीच बैंगलोर के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा समेत कई लोकप्रिय स्थानों पर बम धमाके की धमकी दी गई। मंगलवार को JeM व्हाइट कॉलर आतंकियों की तरफ से ई-मेल भेजकर यह चेतावनी दी गई।

बैंगलोर पुलिस सूत्रों के अनुसार, ई-मेल मोहित कुमार नाम के एक आईडी से भेजा गया था। ई-मेल में लिखा था,"यह जोइश-ए-मोहम्मद के व्हाइट कॉलर आतंकियों की तरफ से चेतावनी है। शाम 7 बजे के बाद से केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बैंगलोर, ओरियन मॉल, लुलु मॉल, फोरम साउथ मॉल, मंत्री स्क्वायर मॉल, लुलु मॉल हमारे निशाने पर हैं। इन पर बम फेंककर उड़ा दिया जाएगा। देश की सेवा के लिए अल्लाह और हमारे गुरु मोहित का धन्यवाद।"

ई-मेल मिलने के तुरंत बाद बैंगलोर पुलिस ने सतर्कतामूलक कदम उठाए। इसके साथ ही धमकी ई-मेल के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई और ई-मेल में बताई गई जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई। सोमवार को कश्मीर में 10 जगहों पर व्हाइट कॉलर आतंक नेटवर्क की तलाश में मैराथन तलाशी अभियान चलाया गया था। इसी के बाद मंगलवार को यह धमकी भरा संदेश आया।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, एक NIA अधिकारी ने बताया कि मौलवी इरफान अहमद वागे, डॉक्टर आदिल राठ, डॉक्टर मुजम्मिल गनाई, आमिर राशिद, दिल्ली धमाके के 'सुसाइड बॉम्बर' उमर के सहयोगी जसीर बिलाल वानी और अन्य संदिग्धों के घरों पर तलाशी ली जा रही है। संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर घाटी के कई स्थानों, जैसे शोपियां के नादिगाम, कोयल, चांदग्राम, मालांगपोरा और सांबोरा गांवों में भी छापेमारी की गई। सोमवार को इन स्थानों पर संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया गया।

Prev Article
केरल के मुन्नार में पंचायत चुनाव में BJP ने सोनिया गांधी को उम्मीदवार बनाया !
Next Article
बेंगलुरु में ट्रैजेडी: अधूरे घर में मिला आईटी कर्मचारी का फांसी पर लटका शव

Articles you may like: