जाति सर्वेक्षण और जातिवाद राजनीति पर भी तेजस्वी यादव नीतीश पर हमलावर हुए। साफ शब्दों में उन्होंने कहा, ‘‘नीतीश कुमार पिछड़े लोगों के नेता हो सकते हैं, लेकिन उनकी पार्टी उच्च जातियों की बात मानती है।’’
नीतीश कुमार की राजकीय जनता दल (जेडीयू) अब बीजेपी के इशारों पर चल रही है। नीतीश का कोई नियंत्रण नहीं है। बुधवार को चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने ऐसा ही दावा किया। इतना ही नहीं, जातिवाद की राजनीति पर भी उन्होंने नीतीश को खुली चेतावनी दी। साफ शब्दों में उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार पिछड़े लोगों के नेता हो सकते हैं, लेकिन उनकी पार्टी ऊंची जातियों के लोगों की बातों पर चलती है।'
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश के हाथ से JD(U) की पकड़ निकल गई है, और दावा किया, 'ललन सिंह, संजय झा और विजय चौधरी मिलकर JD(U) चला रहे हैं और ये तीन नेता बीजेपी के पास बिक गए हैं। वही लोग नीतीश कुमार को तबाह कर रहे हैं। पार्टी अब उनके साथ नहीं है।'
राजनीतिक विश्लेषक कह रहे हैं कि शुरुआत नीतीश ने ही की थी। नीतीश ने लालू प्रसाद यादव पर हमला करते हुए कहा, 'लालू प्रसाद यादव यादवों के नेता नहीं हैं। उनके मुख्यमंत्री होने पर यादवों की कोई प्रगति नहीं हुई।' हाल ही में बिहार में जाति सर्वेक्षण की रिपोर्ट नीतीश सरकार ने जारी की है। वहां देखा गया कि बिहार के 65 प्रतिशत लोग पिछड़े वर्ग के हैं, और उनमें से अधिकतर यादव समुदाय के हैं। इस संदर्भ को लेकर ही नीतीश लालू पर हमला कर रहे हैं, ऐसा राजनीतिक जानकारों का मानना है।
इसी बीच बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची नीतीश कुमार ने जारी की। उन्होंने 57 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। 23 जाने-माने विधायक को भी टिकट दिया गया है। उल्लेखनीय है कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से 101-101 सीटों पर भाजपा और जेडीयू चुनाव लड़ेंगे।
एलजेपी(आर) के उम्मीदवारों की घोषणाः
वहीं बीजेपी और जेडीयू के बाद एनडीए का हिस्सा चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (आर) ने भी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। बुधवार (15 अक्टूबर) को चिराग की पार्टी ने पहली लिस्ट जारी करते हुए 14 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। गोविंदगंज से राजू तिवारी और सिमरी बख्तियारपुर से संजय कुमार सिंह को टिकट दिया गया है.
दरौली से विष्णु देव पासवान, गरखा से सीमांत मृणाल, साहेबपुर कमाल से सुरेंद्र कुमार, बखरी से संजय कुमार, परबत्ता से बाबुलाल शौर्य, नाथनगर से मिथुन कुमार, पालीगंज से सुनील कुमार, ब्रह्मपुर से हुलास पांडे, डेहरी से राजीव रंजन सिंह, बलरामपुर से संगीता देवी, मखदुमपुर से रानी कुमारी और ओबरा से प्रकाश चंद्र को टिकट दिया है।