टाईब्रेकर में टूटा ईस्ट बंगाल का सपना
FC गोवा ने ईस्ट बंगाल को हराकर तीसरी बार सुपर कप जीत लिया। दोनों टीमों ने पूरे मैच के दौरान एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी, लेकिन टाईब्रेकर में गोवा को बढ़त मिल गयी। इसके साथ ही गोवा ने लगातार दूसरे साल सुपर कप जीता। गोवा ने कुल तीन बार इस कप को जीता है। डूरंड कप के बाद ईस्ट बंगाल को सुपर कप में भी खाली हाथ लौटना पड़ा।
By Moumita Bhattacharya
Dec 07, 2025 23:18 IST