बीएसएफ की 48वीं इंटर फ्रंटियर फुटबॉल प्रतियोगिता–2025 का भव्य समापन समारोह

सीमा सुरक्षा बल के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर द्वारा आयोजित 48वीं इंटर फ्रंटियर फुटबॉल प्रतियोगिता–2025 का समापन शनिवार को एक भव्य एवं उल्लासपूर्ण समारोह के साथ हुआ।

By लखन भारती

Oct 11, 2025 18:40 IST

पाँच दिवसीय इस प्रतियोगिता ने खिलाड़ियों, अधिकारियों एवं दर्शकों को खेल भावना, अनुशासन और देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि बीएसएफ पूर्वी कमान, कोलकाता के अतिरिक्त महानिदेशक महेश कुमार अग्रवाल(आईपीएस) थे। उनके साथ फ्रंटियर मुख्यालय बीएसएफ, कोलकाता के महानिरीक्षक अनीश प्रसाद सहित बीएसएफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न फ्रंटियरों के टीम प्रबंधक, प्रतिभागी खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय दर्शकगण उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जम्मू फ्रंटियर ने नार्थ बंगाल फ्रंटियर को कड़े संघर्ष में पेनल्टी शूटआउट में 5–4 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। दोनों टीमों ने उत्कृष्ट खेल कौशल, अनुशासन और टीम भावना का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया।

मुख्य अतिथि ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं पदक प्रदान किए और खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा, “खेल न केवल शारीरिक दक्षता का प्रतीक हैं, बल्कि यह अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना को भी सुदृढ़ करते हैं। बीएसएफ की यह परंपरा बल की एकजुटता को सशक्त करती है और देश के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।”

समापन अवसर पर बीएसएफ के सांस्कृतिक दल ने देशभक्ति से ओतप्रोत मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे पूरा वातावरण राष्ट्रप्रेम और उत्सव के रंग में रंग गया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने आयोजन को एक भावनात्मक और गौरवपूर्ण विराम दिया। यह प्रतियोगिता सीमा सुरक्षा बल के मूल मंत्र ‘देशभक्ति, अनुशासन और एकता’ का जीवंत प्रतीक रही। इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि खेल के माध्यम से न केवल शारीरिक क्षमता का विकास होता है, बल्कि यह “विविधता में एकता” की भावना को भी सशक्त करता है।

Prev Article
एम्बापे की शानदार गोल की बदौलत फ्रांस की जीत
Next Article
FIFA: डगर कठिन है इटली के, नॉर्वे का टिकट लगभग सुनिश्चित

Articles you may like: