एइ समय: भारत की महिला फुटबॉलर अब देश की बड़ी उम्मीद हैं। सीनियर टीम ने पहले ही एशियन कप के मुख्य चरण में खेलने की योग्यता हासिल कर ली थी। संगीता बास्फोर के नक्शेकदम पर अंडर-20 महिला टीम ने भी अंडर-20 एशियन कप में खेलने का स्थान हासिल कर लिया है।
इस बार उसी लक्ष्य के साथ महिला अंडर-17 एशियन कप के मुख्य चरण में खेलने के लिए क्वालीफाइंग राउंड खेलने के लिए भारत की अंडर-17 महिला टीम किर्गिस्तान के बिश्केक शहर उड़ गयी।
जोआकिम अलेक्जेंडर की कोचिंग में यह टीम कुछ दिन पहले ही भूटान में महिला अंडर-17 साफ कप में चैंपियन बनी थी। 13 अक्टूबर को बिश्केक में भारत का पहला प्रतिद्वंद्वी किर्गिस्तान है। 17 अक्टूबर को उज्बेकिस्तान के साथ खेलना होगा।
तीन टीमों में से पहले नंबर पर रहने पर ही अगले साल चीन में मुख्य चरण में खेलने का टिकट मिलेगा भारत को। इस टीम में हैं बंगाल की दो प्रतिनिधि-प्रीतिका बर्मन और थांडामनी बास्के।
उम्र आधारित राष्ट्रीय टीमों में लगातार सफलता पाने वाले गोलकीपर कोच बंगाल के दीपांकर चौधरी भी इस टीम में हैं।