नयी दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्वकप विजेता कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। बैंक ने प्रेस रिलीज़ जारी कर जानकारी दी कि हरमनप्रीत कौर उसकी पहली महिला ब्रांड एंबेसडर बनी हैं। कार्यक्रम के दौरान हरमनप्रीत को उनके नाम और नंबर वाली फ्रेम की हुई PNB जर्सी और एक कस्टम-इंग्रेव्ड PNB बैट भेंट किया गया।
हरमनप्रीत कौर ने कहा - “यह सच में अविश्वसनीय पल है। मेरा पहला बैंक खाता 18 साल की उम्र में PNB मोगा शाखा में खुला था। आज उसी बैंक का ब्रांड एंबेसडर बनना मेरे लिए सम्मान की बात है।” उन्होंने आगे कहा, “PNB ने देश की कई पीढ़ियों को उनके वित्तीय सपनों को पूरा करने में मदद की है। महिलाओं और युवा प्रतिभाओं को सशक्त बनाने का इसका प्रयास मेरे दिल के बहुत करीब है। मैं चाहती हूं कि हम मिलकर भारत के और भी चैंपियंस को प्रेरित कर सकें। मैं PNB मेटल क्रेडिट कार्ड 'लक्सुरा' की पहली ग्राहक बनकर भी बेहद खुश हूं।”
PNB के MD & CEO अशोक चंद्रा ने कहा - “हरमनप्रीत कौर का नेतृत्व, उनका धैर्य और उत्कृष्टता की निरंतर खोज हमारे बैंक के मूल सिद्धांतों से मेल खाती है। हम उन्हें अपने ब्रांड परिवार का हिस्सा बनाकर गर्व महसूस करते हैं।” उन्होंने बताया कि बैंक ने इस अवसर पर ‘लक्सुरा’ नाम से अपना पहला प्रीमियम मेटल क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च किया है, जो उच्च श्रेणी के ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा।
बैंक का मानना है कि हरमनप्रीत के जुड़ने से युवा क्रिकेट प्रेमियों, खासकर लड़कियों और महिलाओं में बैंकिंग को लेकर एक सकारात्मक संदेश जाएगा।