श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) टीम ने मंगलवार को तड़के एक तलाशी अभियान चलाया। यह कश्मीर घाटी के कई इलाकों में एक आतंकी मामले से संबंद्धित है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के सोहन इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी। व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर किए गए अभियान में जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और भारतीय सेना के जवानों ने उधमपुर जिले के सोहन इलाके में आतंकियों से संपर्क स्थापित किया। दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। यह अभियान अभी जारी है।
इसके पूर्व सोमवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पहलगाम आतंकी हमले की चार्जशीट दाखिल की। इसमें पाकिस्तानी आतंकी हैंडलर साजिद जट्ट सहित छह लोगों के नाम शामिल किए गए हैं। इनमें प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और उसका सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) भी शामिल हैं। इस हमले में धर्म के आधार पर लोगों को निशाना बनाकर 26 लोगों की हत्या की गई थी। 1597 पन्नों की चार्जशीट में पाकिस्तान की साजिश, आरोपियों की भूमिका और मामले से जुड़े सबूतों का विस्तार से जिक्र है। यह चार्जशीट जम्मू की NIA विशेष अदालत में दाखिल की गई है।
चार्जशीट में उन तीन पाकिस्तानी आतंकियों के नाम भी शामिल हैं, जिन्हें जुलाई 2025 में श्रीनगर के डाचीगाम इलाके में ऑपरेशन महादेव के तहत सुरक्षा बलों ने मार गिराया था। उनके नाम है फैसल जट्ट उर्फ सुलेमान शाह, हबीब ताहिर उर्फ जिब्रान और हमजा अफगानी। एनआईए के अनुसार लश्कर-ए-तैयबा, टीआरएफ और इन चार आतंकियों पर भारतीय न्याय संहिता 2023, आर्म्स एक्ट 1959 और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम 1967 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। इन पर भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने का भी आरोप लगाया गया है।
एनआईए का कहना है कि इस हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई थी और पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। इसके अलावा, परवेज अहमद और बशीर अहमद जोथर नाम के दो लोगों को आतंकियों को पनाह देने के आरोप में 22 जून को गिरफ्तार किया गया था। इन्हें भी चार्जशीट में शामिल किया गया है। पूछताछ के दौरान इन दोनों ने हमले में शामिल तीन आतंकियों की पहचान बताई और यह भी पुष्टि की कि वे पाकिस्तानी नागरिक थे और प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़े हुए थे। पहलगाम हमले में पाक समर्थित आतंकियों ने 25 पर्यटकों और एक स्थानीय नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।