🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

हाथी नहीं साक्षात यमराज! एक ही परिवार के 3 को कुचला, पिता के साथ दो मासूमों की मौत; एक बच्ची गंभीर

पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा प्रखंड में एक जंगली दंतैले हाथी ने भीषण हमला किया। इस हमले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक छोटी बच्ची गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में पिता और उनके दो मासूम बच्चे शामिल हैं।

By कौशिक दत्ता, Posted by: लखन भारती

Jan 06, 2026 23:22 IST

चाईबासाः झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित गोइलकेरा प्रखंड क्षेत्र में बीते रात हाथी ने एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचल कर मार डाला है। जिसमें दो बच्चे शामिल है। एक घायल बच्ची का इलाज चल रहा है। बीती रात सोमवार को 10:30 बजे हाथी के कुचले जाने से दो बच्चों समेत एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।

खूंखार दंतैल हाथी का आतंक

इस खूंखार दंतैले हाथी का आतंक पिछले कई दिनों से जारी है। अब तक क्षेत्र में कुल 13 व्यक्ति हाथियों के कुचले जाने से मृत्यु हो गई है, जिसमें 6 गोईलकेरा प्रखंड के है।

इसी क्रम में सोमवार रात को हाथी के हमले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गई जिसमें पिता, पुत्र, पुत्री शामिल है। मृतकों की पहचान कुंदरा बाहदां, कोदमा बाहदां और सामू बाहदां के रूप में की गई है। वही एक बच्ची घायल जिंगीं बाहदां है, जिसको बेहतर उपचार के लिए डॉक्टर ने राउरकेला, ओडिशा रेफर कर दिया है। घायल बच्ची को सिर में चोट आई है।

तत्काल मुआवजा स्वरूप 20 हजार

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के परिवारजनों को वन विभाग की टीम की ओर से बीते रात्रि में ही तत्काल मुआवजा स्वरूप 20 हजार दिया गया है और आवश्यक कागजी कार्रवाई किया गया है। घायल बच्ची जिंगी बाहदा का गोइलकेरा में प्राथमिक उपचार के बाद राउरकेला रेफर कर दिया गया है।

Prev Article
उन्नाव मामलाः दिल्ली कोर्ट ने पीड़िता की आवाज़ का फॉरेंसिक विश्लेषण कराने का निर्देश दिया
Next Article
‘मैंने सड़क से सभी कुत्तों को हटाने के लिए नहीं कहा…’-निर्देशों पर सुप्रीम कोर्ट की स्पष्टता

Articles you may like: