जम्मूः जम्मू-कश्मीर में अभियान चलाकर संयुक्त बलों ने आतंकियों के एक ठिकाने का पता लगाया है। सेना, पुलिस और केंद्रीय बलों के इस अभियान में विस्फोटक भी बरामद किए गए। उक्त आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया गया है।
सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सूत्रों के अनुसार, यह अभियान बुधवार को राजौरी के थानामंडी इलाके में चलाया गया। सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में IED भी बरामद हुए, जिन्हें बाद में निष्क्रिय कर नष्ट कर दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक सर्दियों के इस मौसम में सीमा पार कर आतंकियों का एक दल जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कर चुका है। वे यहां नए सिरे से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। खुफिया सूत्रों के अनुसार, लगभग 300 घुसपैठिए इलाके में दाखिल हुए हैं। इस जानकारी के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पीर पंजाल रेंज के विभिन्न इलाकों में संयुक्त बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने थानामंडी के घने जंगलों में एक ठिकाना बना रखा था।
खुफिया सूत्रों के अनुसार जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कई सदस्य कश्मीर क्षेत्र में घुस आए हैं। वे अलग-अलग इलाकों में लॉन्च पैड बनाकर आतंकी हमलों की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही, स्थानीय युवाओं को अपने संगठन में शामिल करने की भी कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद से ही इलाके में निगरानी बढ़ाकर तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
यह भी जानकारी मिली है कि कुछ दिन पहले सीमा पार से ड्रोन के जरिए विस्फोटक गिराए गए थे। इससे एक दिन पहले ही उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के सोगम क्षेत्र के पुटुसाई इलाके में अभियान चलाकर सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए थे।
दूसरी ओर, बुधवार को ही कठुआ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ कठुआ के कामध नाले के पास हुई। बिलावर थाना क्षेत्र में स्थानीय निवासियों ने एक संदिग्ध आतंकी को देखा था। सूचना मिलते ही सेना ने इलाके में अभियान शुरू किया। समाचार एजेंसी सूत्रों के अनुसार, वहां 2–3 संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिली है।