फरीदाबादः राष्ट्रीय स्तर की एक नाबालिग शूटर के साथ यौन उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगा है। यह आरोप उसके कोच पर लगाया गया है। इतना ही नहीं, आरोप है कि कोच ने उस नाबालिग शूटर को उसका करियर खत्म कर देने की धमकी भी दी।
सूत्रों के मुताबिक, पिछले साल दिसंबर में 17 वर्षीय उस शूटर के साथ फरीदाबाद के एक होटल में यौन उत्पीड़न किया गया। आरोप है कि चल रही प्रतियोगिता के दौरान उसके प्रदर्शन पर चर्चा करने के बहाने कोच ने उसे होटल बुलाया था। नाबालिग का दावा है कि होटल में मिलने के लिए उस पर दबाव डाला गया। वहीं उसके साथ न केवल उत्पीड़न किया गया, बल्कि करियर खत्म करने की धमकी भी दी गई। इस मामले में मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस घटना को लेकर नाबालिग की मां ने फरीदाबाद के NIT महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनकी ओर से दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। साथ ही घटना से जुड़े लोगों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।
शिकायत के अनुसार यह घटना दक्षिण दिल्ली के तुगलकाबाद में राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता के दौरान हुई। 16 दिसंबर को प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद नाबालिग को फरीदाबाद के उस होटल में बुलाया गया, जहां कोच ठहरे हुए थे। इसके बाद चर्चा के नाम पर उसे होटल के कमरे में ले जाकर उत्पीड़न किया गया। आरोप है कि यदि उसने यह बात किसी को बताई तो उसे गंभीर नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस गंभीर आरोप के सामने आने के बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता यशपाल यादव ने बताया कि होटल के सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य सबूत जुटाने के भी निर्देश पुलिसकर्मियों को दिए गए हैं। साथ ही अभियुक्त कोच से पूछताछ की जाएगी।