🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

'कर्नाटक सरकार ने नेशनल हेराल्ड के जरिए गांधी परिवार को ‘रिश्वत’ दी’: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का आरोप

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने देश के किसी भी स्थापित अख़बार या पत्रिका की तुलना में नेशनल हेराल्ड अख़बार को अधिक विज्ञापन राजस्व दिया है, जो अपने आप में एक घोटाला है।

By डॉ. अभिज्ञात

Jan 08, 2026 18:04 IST

बेंगलुरुः केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक सनसनीखेज आरोप लगाते हुए गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार ने सरकारी विज्ञापनों के माध्यम से करदाताओं का पैसा नेशनल हेराल्ड अख़बार को देकर नेहरू–गांधी परिवार को “रिश्वत” दी है। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने देश के किसी भी स्थापित अख़बार या पत्रिका की तुलना में नेशनल हेराल्ड अख़बार को अधिक विज्ञापन राजस्व दिया है। यह अपने आप में एक घोटाला है।

मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस अख़बार के तथाकथित मालिक सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस घोटाले से जुड़े मामले में ज़मानत पर हैं। इसके बावजूद कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने एक साल (2023-24) में दो करोड़ रुपये दिए और दूसरे साल 2024-25 में एक करोड़ रुपये दिए। हमें नहीं पता कि इस साल कितना दिया गया है। उन्होंने दावा किया कि यह पैसा ज़मानत पर बाहर लोगों को दिया गया है। इसका मतलब है कि घोटालों में लिप्त लोग जो ज़मानत पर हैं, उनके लिए कर्नाटक सरकार इतना भुगतान कर रही है। यह एक तरह से ‘नकली गांधी परिवार’ को रिश्वत है।

Prev Article
'धरती पुत्र' कहे जाने वाले पर्यावरणविद् माधव गाडगिल नहीं रहे
Next Article
ज़मीन के बदले नौकरी घोटाला मामलाः दिल्ली की अदालत ने लालू यादव परिवार के ख़िलाफ़ आरोप तय करने के निर्देश दिए

Articles you may like: