बेंगलुरुः केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक सनसनीखेज आरोप लगाते हुए गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार ने सरकारी विज्ञापनों के माध्यम से करदाताओं का पैसा नेशनल हेराल्ड अख़बार को देकर नेहरू–गांधी परिवार को “रिश्वत” दी है। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने देश के किसी भी स्थापित अख़बार या पत्रिका की तुलना में नेशनल हेराल्ड अख़बार को अधिक विज्ञापन राजस्व दिया है। यह अपने आप में एक घोटाला है।
मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस अख़बार के तथाकथित मालिक सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस घोटाले से जुड़े मामले में ज़मानत पर हैं। इसके बावजूद कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने एक साल (2023-24) में दो करोड़ रुपये दिए और दूसरे साल 2024-25 में एक करोड़ रुपये दिए। हमें नहीं पता कि इस साल कितना दिया गया है। उन्होंने दावा किया कि यह पैसा ज़मानत पर बाहर लोगों को दिया गया है। इसका मतलब है कि घोटालों में लिप्त लोग जो ज़मानत पर हैं, उनके लिए कर्नाटक सरकार इतना भुगतान कर रही है। यह एक तरह से ‘नकली गांधी परिवार’ को रिश्वत है।