बिहार में बड़ी जीत के लिए एनडीए सांसदों ने किया प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान

मोदी ने कहा कि बड़ी जीत के साथ बड़ी ज़िम्मेदारी भी आती है।

By डॉ. अभिज्ञात

Dec 09, 2025 11:34 IST

नयी दिल्लीः बिहार विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंगलवार को एनडीए संसदीय बैठकों में सम्मान किया गया। संसद भवन परिसर तथा संसद लाइब्रेरी बिल्डिंग के जीएमसी बालयोगी ऑडिटोरियम दोनों स्थानों पर हुई बैठकों में एनडीए के सांसदों और नेताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत पुष्पमाला पहनाकर किया। बैठकों में राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा, अश्विनी वैष्णव, एस जयशंकर, एल मुरुगन, संजय झा, प्रफुल्ल पटेल सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। इससे पहले बिहार से आए एनडीए नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने भी मोदी से मुलाकात कर राज्य में गठबंधन की जबरदस्त जीत पर उन्हें बधाई दी थी।

मोदी को जेडीयू नेता संजय झा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया। सोमवार को बिहार से आए एनडीए नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी और राज्य चुनावों में गठबंधन की ऐतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई दी थी। 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए पिछले महीने चुनाव हुए थे। चुनाव में एनडीए ने 202 सीटें जीतकर जेडीयू सुप्रीमो नीतीश कुमार के दसवीं बार मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ किया। गठबंधन के दलों में, भाजपा ने 89 सीटें, जदयू ने 85, लोजपा (रामविलास) ने 19, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) ने 5 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने 4 सीटें जीतीं।

प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि बिहार में मिले जनादेश के बाद जनता के कल्याण के लिए और अधिक ऊर्जा व संकल्प के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने जोर दिया कि बड़ी जीत के साथ बड़ी ज़िम्मेदारी भी आती है। बैठक के दौरान गठबंधन की आगे की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रधानमंत्री 11 दिसम्बर को सभी एनडीए सांसदों के लिए एक विशेष रात्रिभोज की मेजबानी कर सकते हैं, जिसका उद्देश्य सहयोगी दलों के बीच संवाद बढ़ाना, सत्र की प्राथमिकताओं पर विचार-विमर्श करना और साझा राजनीतिक रोडमैप को मजबूत करना होगा। इसमें आगामी पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और असम विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति निर्माण भी शामिल रहेगा।

इसी बीच लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा होने जा रही है, जिसमें चुनाव आयोग द्वारा शुरू किए गए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान पर बहस प्रमुख विषय रहेगा। विपक्ष वोटर सूची में कथित अनियमितताओं को लेकर लगातार आलोचना करता रहा है और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इस मुद्दे पर चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं।

Prev Article
उड़ान संकट क्यों ? इंडिगो ने मोदी सरकार को लिखा 'गुप्त पत्र, उसमें क्या है ?
Next Article
UNESCO की विश्व सांस्कृतिक धरोहर सूची में अब दीपावली भी, प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई

Articles you may like: