जम्मूः नए साल की शुरुआत से पहले ही जम्मू के कटरा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हालात संभालने के लिए बुधवार को श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया। भीड़ के दबाव को देखते हुए फिलहाल यात्रा की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है।
कड़ी ठंड और घने कोहरे की परवाह किए बिना 2026 की शुरुआत में ही पूजा-अर्चना के लिए लाखों लोग वैष्णो देवी धाम पहुंच गए। बुधवार सुबह से ही कटरा बेस कैंप और भवन जाने वाले मार्ग पर तिल रखने की भी जगह नहीं थी। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और भगदड़ जैसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए श्राइन बोर्ड ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद कर दिए।
श्राइन बोर्ड की ओर से विशेष दिशा-निर्देश जारी कर कहा गया है कि हालात सामान्य होने तक बुजुर्गों और बच्चों के साथ यात्रा न करना ही बेहतर है। लंबे समय तक कतार में खड़े रहना और भीड़ के बीच चलना जोखिम भरा हो सकता है। भीड़ नियंत्रण के लिए सुरक्षा कर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई है।
केवल वैष्णो देवी ही नहीं, साल के आखिरी दिन अयोध्या के राम मंदिर और वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व भीड़ देखी गई। वैष्णो देवी के मामले में बताया गया है कि कम से कम गुरुवार सुबह तक नए श्रद्धालुओं का पंजीकरण नहीं किया जाएगा। सुबह हालात की समीक्षा के बाद ही रजिस्ट्रेशन दोबारा शुरू करने पर फैसला लिया जाएगा।