🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

उत्तराखंड की चार धाम यात्रा में मोबाइल पर बैन, प्रशासन लागू करेगा नया नियम

उत्तराखंड प्रशासन ने पुरानी घटनाओं से सबक लेते हुए मोबाइल फोन और कैमरा पर बैन लगाने का फैसला लिया है।

By Moumita Bhattacharya

Jan 19, 2026 12:26 IST

उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा शुरू होने के बाद ही फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम और यूट्यूब तक, हर जगह पर सिर्फ यहीं रील दिखाई देता है। इस वजह से कुछ सालों पहले चार धाम यात्रा के बीच ही केदारनाथ धाम में मोबाइल पर बैन लगाने का फैसला लिया गया था। हालांकि पिछले साल ऐसा कुछ नहीं था लेकिन इस बार उत्तराखंड प्रशासन ने पुरानी घटनाओं से सबक लेते हुए पहले से ही मोबाइल फोन पर बैन लगाने का फैसला लिया है। बताया जाता है कि यह फैसला भीड़ नियंत्रित करने के उद्देश्य से लिया गया है।

क्या है प्रशासन का नया फैसला?

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में होने वाले चार धाम यात्रा के दौरान किसी भी मंदिर परिसर में फोटोग्राफी पर पूरी तरह से पाबंदी लगायी गयी है। उत्तराखंड के गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय के हवाले से बताया जाता है कि इस साल से ही यह नियम लागू किया जाने वाला है।

इस नियम के लागू होने के बाद चार धाम के किसी भी मंदिर - गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम में मोबाइल लेकर प्रवेश अथवा फोटोग्राफी की अनुमति नहीं होगी। बताया जाता है कि यह फैसला जिलाधिकारी, पुलिस के उच्चाधिकारियों और इस पवित्र यात्रा से जुड़े अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में हुई एक बैठक में लिया गया है।

कमिश्नर ने क्या कहा?

मीडिया को संबोधित करते हुए गढ़वाल पुलिस कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने कहा कि इससे पहले भी मंदिर में कैमरा व फोन को लेकर कई तरह की समस्याएं सामने आयी थी। शांत परिवेश में भगवान के दर्शन और पूजा करने के उद्देश्य से लोग यहां आते हैं। लेकिन कैमरे में फोटो क्लीक करने, व्लॉगिंग आदि की वजह से भक्तों की पूजा में खलल पड़ने की अक्सर शिकायतें भी मिलती रहती है।

इन बातों को ध्यान में रखते हुए ही इस साल की चार धाम यात्रा के दौरान मोबाइल अथवा कैमरा बैन करने का फैसला लिया गया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी में दावा किया जा रहा है कि इस साल की यात्रा से ही इन पाबंदियों को लागू कर दिया जाएगा।

क्या सिर्फ मंदिर में लेकर जाने पर है पाबंदी?

मीडिया ने जब विनय शंकर पांडेय से पूछा कि क्या भक्तों को सिर्फ मंदिर के अंदर मोबाइल या कैमरा लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी? उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि अब तक मंदिर के अंदर मोबाइल लेकर प्रवेश करने पर पाबंदी लगायी गयी थी। लेकिन अब प्रशासन मोबाइल साथ में रखने पर भी पाबंदी लगाने के बारे में विचार कर रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बद्रीनाथ धाम में सिंह द्वार के आगे मोबाइल-कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं होगी। वहीं केदारनाथ धाम में चबूतरे पर कैमरा का इस्तेमाल करने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।

कहां रखेंगे मोबाइल-कैमरा?

तो फिर तीर्थ यात्री कहां रखेंगे अपना मोबाइल-कैमरा? मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के बाहर मोबाइल और कैमरा जमा करने की व्यवस्था की जाएगी। ठीक उसी तरह से जैसे देश के अन्य मंदिरों में लॉकर की व्यवस्था की जाती है। चार धाम के किसी भी मंदिर में प्रवेश करने से पहले तीर्थ यात्री अपना मोबाइल और कैमरा निर्धारित जगह पर जमा कर देंगे।

इसके बाद दर्शन करने जाएं और दर्शन कर वापस लौटते समय भक्त फिर से अपना मोबाइल और कैमरा वापस ले सकेंगे। बताया जाता है कि इसके लिए मंदिर कमेटी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने की हिदायत भी दी गयी है।

कब खुलेंगे चार धाम के कपाट?

चार धाम मंदिरों के कपाट भक्तों के लिए पूरे साल खुले नहीं रहते हैं। ठंड बढ़ने और बर्फबारी शुरू होने के बाद चार धाम मंदिरों के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिया जाता है। पिछले साल नवंबर में चार धाम के सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए हैं।

महाशिवरात्री के पावन अवसर पर केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीख और मुहूर्त का निर्धारण होता है, जिसके बाद गंगोत्री, यमुनोत्री और बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तारिखों की घोषणा भी कर दी जाती है। आमतौर पर हर साल अप्रैल के अंत से लेकर मई के शुरुआत तक चारों धाम के कपाट एक-एक कर शुभ मुहूर्त के आधार पर खोल दिए जाते हैं।

Prev Article
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का टिकट कैंसिल करने पर कितना मिलेगा रिफंड? जानिए यहां रेलवे का नियम

Articles you may like: