🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

उत्तर-पूर्वी थाईलैंड में यात्री ट्रेन पर निर्माण क्रेन गिरने से 22 लोगों की मौत, 64 अन्य घायल

क्रेन चलती ट्रेन पर गिर पड़ी और वह पटरी से उतर गई और उसमें आग लग गई

By डॉ. अभिज्ञात

Jan 14, 2026 11:48 IST

बैंकॉकः उत्तर-पूर्वी थाईलैंड में बुधवार को एक यात्री ट्रेन पर निर्माण कार्य में इस्तेमाल हो रही एक क्रेन गिर गई, जिससे कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई।

नाखोन राचासीमा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार तीव्र गति की एक एलिवेटेड रेल परियोजना के निर्माण में उपयोग की जा रही यह क्रेन उस समय चलती ट्रेन पर गिर पड़ी, जब ट्रेन बैंकॉक से उबोन राचाथानी प्रांत की ओर जा रही थी। इस हादसे के कारण ट्रेन पटरी से उतर गई और उसमें आग लग गई।

विभाग ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और बचावकर्मी ट्रेन के भीतर फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं। परिवहन मंत्री पिपहात राचकितप्राकान ने बताया कि 22 लोगों की मौत हुई है और 64 अन्य लोग घायल हैं। ट्रेन में कुल 195 यात्री सवार थे। उन्होंने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Prev Article
फिर से भारत के लिए चिंता बन रहा है चीन, सियाचिन के शक्सगाम घाटी में चल रहा 'अवैध' निर्माण

Articles you may like: