टोरंटोः कनाडा में भारतीय सिनेमा उपद्रवियों के निशाने पर है। भारतीय फिल्में दिखाने वाले एक हॉल को लक्ष्य बनाकर गोलीबारी की गई और वहां आग लगाई गई। पिछले सप्ताह से लगातार ऐसी 2 घटनाओं के बाद कनाडा के ओंटारियो के उस सिनेमा हॉल ने फिल्म प्रदर्शन बंद करने का फैसला लिया है। ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा: ए लीजेंड चैप्टर 1' और पवन कल्याण की 'दे कॉल हिम ओजी' - इन 2 फिल्मों का प्रदर्शन बंद कर दिया गया है।
25 सितंबर की सुबह पहली बार सिनेमा हॉल को टारगेट किया गया। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध 2 लोगों ने एक गैस कैन की मदद से हॉल के गेट पर आग लगा दी थी। हालांकि आग हॉल के गेट के बाहर ही थी, सिनेमा हॉल के अंदर ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। उस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सिनेमा हॉल प्रबंधन की ओर से शेयर किया गया था।
फुटेज में देखा जा सकता है कि एक धूसर रंग की एसयूवी हॉल के सामने आकर रुकती है। वहां से हुडी पहने एक व्यक्ति उतरकर चारों ओर ध्यान से देखता है। फिर चला जाता है। काफी देर बाद वही गाड़ी लौट आती है। उसके बाद एक और सफेद रंग की एसयूवी आकर हॉल के पार्किंग लॉट में खड़ी हो जाती है। फिर 2 लोगों को हॉल के दरवाजे के सामने आकर लाल रंग के जेरीकेन से किसी तरह का तरल पदार्थ डालते देखा गया। उसके बाद ही माचिस से आग लगा दी गई।
2 अक्टूबर को दूसरी बार उसी हॉल को टारगेट किया गया। उस घटना में एक संदिग्ध ने मुख्य दरवाजे की तरफ लगातार कई गोलियां चलाईं।
दोनों घटनाओं के मामले में अभियुक्तों की तलाश पुलिस कर रही है। स्थानीय लोगों से किसी के पास कोई जानकारी हो तो पुलिस को बताने की अपील की गई है। क्या यह हमला खालिस्तान समर्थकों से किसी तरह जुड़ा है? स्थानीय पुलिस ने इस बारे में कुछ नहीं बताया। इस घटना के बाद ही उस सिनेमा हॉल प्रबंधन की ओर से बताया गया था कि वे फिल्में दिखाने से किसी भी तरह पीछे नहीं हटेंगे। हालांकि बाद में उन्होंने बताया कि इन 2 फिल्मों का प्रदर्शन फिलहाल रोक दिया जा रहा है। इस घटना के बाद कनाडा के कई सिनेमा हॉलों ने भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन रोकने की घोषणा की है।