टैरिफ-वीजा विवाद पर अमेरिकी विदेश सचिव के साथ जयशंकर ने की बैठक

By कौशिक भट्टाचार्य, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Sep 23, 2025 10:00 IST

एई समय, न्यूयॉर्कः टैरिफ और H-1B वीजा पर विवाद के बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिकी विदेश सचिव मार्को रुबियो से मिले। सूत्रों के अनुसार मुख्य रूप से द्विपक्षीय व्यापार, टैरिफ और वीजा नीति पर उनकी चर्चा हुई।

जयशंकर संयुक्त राष्ट्र के अधिवेशन में भाग लेने के लिए रविवार को न्यूयॉर्क पहुंचे। सोमवार को आम सभा के अधिवेशन के दौरान रुबियो से मिले। बाद में X हैंडल पर एक पोस्ट में जयशंकर ने लिखा, 'द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। हम नियमित संपर्क में रहेंगे।'

पिछले जुलाई में वाशिंगटन में आखिरी बार उनकी बातचीत हुई थी। उसके बाद ही ट्रम्प ने भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। उस विवाद के बीच ही फिर से जयशंकर ने मार्को रुबियो के साथ बैठक की। यह बैठक H-1B वीजा के आवेदन शुल्क को बढ़ाकर 1 लाख डॉलर करने के ठीक अगले दिन हुई।

नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच राजनयिक संबंधों में तनाव पिछले कुछ हफ्तों से बढ़ रहा है। द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर अभी तक कोई देश सहमत नहीं हो पाया है। उसके ऊपर टैरिफ और वीजा को लेकर संबंध नए सिरे से तनावपूर्ण हो गए हैं। इस स्थिति में जयशंकर और रुबियो की बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Prev Article
नेपाल में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में 25 की मौत, पूर्व प्रधानमंत्री देउबा व उनकी पत्नी घायल
Next Article
पाकिस्तान की न्यायव्यवस्था में 'गंभीर संकट', सुप्रीम कोर्ट के 2 न्यायाधीशों ने इस्तीफा दिया।

Articles you may like: