कीवः यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ अमेरिका से शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि युद्धविराम का पालन न करते हुए रूस ने फिर से यूक्रेन पर हमला किया है। जेलेंस्की ने पुतिन को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की अपील की है।
जानकारी मिली है कि रविवार को रूसी ड्रोन के हमले में कम से कम पांच नागरिकों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हुए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। उनका दावा है कि रूस ने शनिवार रात से रूस ने लवीव, इवानो-फ्रांकिव्स्क, जापोरिझिया, चेर्निहिव, सुमी, खारकीव, खेरसन, ओडेसा और किरोवोहराद क्षेत्रों को निशाना बनाकर 50 से अधिक मिसाइलें और लगभग 500 ड्रोन से हमला किया है। इससे कई कस्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं और कई लोगों की जान गई है।
रूस के ड्रोन और मिसाइल हमले में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि इस हमले के प्रभाव से हुए नुकसान की मरम्मत के लिए सरकार तेजी से और प्रभावी कदम उठाएगी। उन्होंने अमेरिका से अपील की है कि यूक्रेन में युद्ध का अंत सुनिश्चित करने के लिए वह पुतिन के खिलाफ कार्रवाई करे।
एक्स हैंडल पर यूक्रेन के राष्ट्रपति ने लिखा, 'रूस फिर से हमारे बुनियादी ढांचे पर हमला कर रहा है। हम देश के आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं। इस आतंक से बचने के लिए सभी रक्षा समझौतों के त्वरित कार्यान्वयन की आवश्यकता है।'
रूस ने शोस्तका में यूक्रेन के एक रेलवे स्टेशन को निशाना बनाकर शनिवार को भी हमला किया था।जिसमें 71 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे,। उसके एक दिन बाद ही रूस का नया ड्रोन और मिसाइल हमला हुआ। यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री ओलेक्सी कुलेबा ने कहा है कि रूस ने यूक्रेन की दो ट्रेनों को निशाना बनाकर हमला किया है। एक ट्रेन यात्री वाहक थी और दूसरी ट्रेन लोकोमोटिव थी।