फिलहाल नहीं होगी जाकिर नाइक की ढाका-यात्रा

By अन्वेषा बंद्योपाध्याय, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Nov 06, 2025 18:13 IST

ढाकाः फिलहाल मलेशिया में शरण लिए भारतीय इस्लामी वक्ता जाकिर नाइक को बांग्लादेश यात्रा की अनुमति नहीं दी जा रही है। उनकी यात्रा की अनुमति न देने का कारण सुरक्षा मुद्दे को बताया गया है। बांग्लादेश के चुनाव नजदीक आने से अंतरिम सरकार फिलहाल उन्हें सुरक्षा नहीं दे सकती इसलिए उनकी संभावित यात्रा स्थगित कर दी गई है। हालांकि राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानता है कि बांग्लादेश में नाइक की यात्रा की घोषणा के बाद नई दिल्ली की आपत्ति पर ढाका पीछे हट गया।

सरकारी सूत्रों की खबर के अनुसार गत मंगलवार गृह सलाहकार जहांगीर आलम चौधुरी की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था संबंधी कोर कमेटी की बैठक में नाइक को बांग्लादेश आने की अनुमति न देने का फैसला हुआ है। इससे पहले ही एक संस्था पुलिस की राजनीतिक शाखा से अनुमति लेकर आगामी 28 और 29 नवंबर दो दिन बांग्लादेश यात्रा का कार्यक्रम अंतिम कर चुकी थी। संस्था के अधिकारी शहादत हवलदार ने संवाददाताओं से कहा है कि नाइक को ढाका आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सरकार का ऐसा कोई फैसला या पत्र उन्हें अभी तक नहीं मिला है। जानकारी मिली है कि उस संस्था ने ढाका में 10 हजार लोगों के बैठने की जगह का इंतजाम किया था।

इसी बीच गत 30 अक्टूबर को भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने एक ब्रीफिंग में कहा कि एक फरार अभियुक्त होने के नाते जाकिर नाइक जिस भी देश में जाएंगे उस देश को उन्हें गिरफ्तार करके भारत के हवाले कर देना चाहिए। इसके बाद ढाका हरकत में आया। सुरक्षा का हवाला देकर नाइक का बांग्लादेश-दौरा स्थगित कर दिया गया।

Prev Article
अमेरिका की घोषणा के बाद परमाणु हथियारों के परीक्षण की तैयारी में रूस, पुतिन ने दिया विशेष निर्देश
Next Article
पाकिस्तान की न्यायव्यवस्था में 'गंभीर संकट', सुप्रीम कोर्ट के 2 न्यायाधीशों ने इस्तीफा दिया।

Articles you may like: