पाकिस्तान के क्वेटा में भीषण कार बम विस्फोट, 8 की मौत, 19 घायल

भीषण विस्फोट से क्वेटा में एक बार फिर दहशत फैल गई है।

By Elina Dutta, Posted by: Shweta Singh

Oct 01, 2025 18:41 IST

पाकिस्तान के क्वेटा में एक भीषण विस्फोट हुआ। मंगलवार को एक शक्तिशाली कार बम विस्फोट में कम से कम आठ लोग मारे गए और 19 से ज्यादा घायल हो गए। यह विस्फोट क्वेटा स्थित फ्रंटियर कांस्टेबुलरी मुख्यालय के बाहर एक व्यस्त सड़क पर हुआ। बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काका ने पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट डॉन को बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

मंगलवार दोपहर हुए शक्तिशाली विस्फोट की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें एफसी कार्यालय के सामने सड़क पर एक के बाद एक गाड़ियां गुज़रती दिखाई दे रही हैं। इसी दौरान एक कार में अचानक विस्फोट हुआ। एक जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। आग की लपटों ने पीछे वाली कार को भी अपनी चपेट में ले लिया।

बात यहीं खत्म नहीं होती, धमाका इतना ज़बरदस्त था कि उसकी आवाज कई मीलों तक सुनाई दी। धमाके की आवाज से क्वेटा के उस इलाके के आसपास के सभी घरों की खिड़कियां टूट गईं। स्थानीय लोगों का दावा है कि धमाके के बाद गोलियों की आवाज भी सुनी गई जिससे इलाके में काफी तनाव फैल गया। खबर मिलने के बाद पुलिस और बचाव दल आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुहम्मद बलूच ने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब विस्फोटकों से लदा वाहन मॉडल टाउन से हल्ली रोड की ओर मुड़ रहा था। स्थानीय अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।

अभी तक किसी भी उग्रवादी समूह ने हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन उग्रवाद की चपेट में आए बलूचिस्तान में सक्रिय अलगाववादी समूहों पर शक है। प्रांतीय राजधानी क्वेटा लंबे समय से प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी जैसे समूहों के हमलों का केंद्र रही है, जिसे इस हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।

Prev Article
बांग्लादेश के खागड़ाछड़ि में हिंसा का आरोप भारत पर, हालांकि आरोप का विरोध भी उसी देश में
Next Article
पाकिस्तान की न्यायव्यवस्था में 'गंभीर संकट', सुप्रीम कोर्ट के 2 न्यायाधीशों ने इस्तीफा दिया।

Articles you may like: