पद संभालने के 1 महीने के भीतर ही प्रधानमंत्री लुकोर्नु का इस्तीफा, फ्रांस में राजनीतिक संकट

लुकोर्नु ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है, जब फ्रांस गहरे राजनीतिक संकट से जूझ रहा है। अब फ्रांस में किसी भी राजनीतिक दल के पास पूर्ण बहुमत नहीं है।

By अभिरूप दत्त, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Oct 06, 2025 18:58 IST

पेरिसः प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे अभी एक महीना भी नहीं हुआ था। कुछ घंटे पहले ही उन्होंने अपना मंत्रिमंडल तैयार किया था। फिर अचानक सेबास्टियन लुकोर्नु (Sebastien Lecornu) ने फ्रांस के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। 9 सितंबर 2025 को वह फ्रांस के प्रधानमंत्री पद पर बैठे थे। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सहयोगी दलों के एक हिस्से की ओर से सरकार गिराने की धमकी के बाद उन्होंने पद त्याग किया है।

लुकोर्नु फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के करीबी सहयोगी हैं। रविवार को ही उन्होंने मंत्रिमंडल में नियुक्तियां की थीं। सोमवार शाम को उनके नेतृत्व में मंत्रिमंडल की बैठक होनी थी। लेकिन उससे पहले ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

मीडिया सूत्रों की खबर है कि जो नया मंत्रिमंडल बनाया गया था, उसे लेकर सहयोगी और विपक्षी दोनों पक्षों ने असंतोष व्यक्त किया है। नए मंत्रिमंडल की स्थिरता को लेकर भी दोनों पक्षों की ओर से संदेह जताया गया है। उन्होंने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है, जब फ्रांस गहरे राजनीतिक संकट से जूझ रहा है। अब फ्रांस में किसी भी राजनीतिक दल के पास पूर्ण बहुमत नहीं है। लुकोर्नु ने सोमवार सुबह फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के हाथों में इस्तीफा पत्र सौंप दिया। इसके साथ ही पिछले 2 सालों में फ्रांस में 5 प्रधानमंत्री पद से हट गए।

Prev Article
अब नेपाल में बाढ़ का कहर, भूस्खलन से कम से कम 51 की मौत, बिहार के भी कई गांव जलमग्न
Next Article
पाकिस्तान की न्यायव्यवस्था में 'गंभीर संकट', सुप्रीम कोर्ट के 2 न्यायाधीशों ने इस्तीफा दिया।

Articles you may like: