जकार्ताः इंडोनेशिया के बोर्डिंग स्कूल में स्कूल इमारत का एक हिस्सा छात्रों पर गिर पड़ा। मलबे में कम से कम 65 छात्र फंसे हुए हैं। अब तक इस घटना में एक छात्र की मौत की खबर मिली है।
यह घटना पूर्वी जावा के अल खोजिनी इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल में हुई। सोमवार शाम को उस स्कूल में नमाज पढ़ी जा रही थी। उसमें सौ से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था। उसी समय अचानक उनके ऊपर पुरानी स्कूल इमारत का एक हिस्सा गिर पड़ा। खबर पाकर घटनास्थल पर पुलिस, सेना और आपदा प्रबंधन दल पहुंचे। बचाव कार्य शुरू हुआ।
जानकारी मिली है कि इस घटना में कम से कम 99 छात्र घायल हुए हैं। किसी के सिर में चोट लगी है, तो किसी की हड्डी टूट गई है। उनमें से कई गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं। मंगलवार सुबह मलबे से आठ छात्रों को बचाया जा सका है। लेकिन अभी भी कम से कम 65 छात्र फंसे हुए हैं।
स्कूल सूत्रों के अनुसार, जो वहां फंसे हुए हैं वे सभी सातवीं से ग्यारहवीं कक्षा के छात्र हैं। उम्र 12 से 17 साल के बीच है। युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी है लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। बचावकर्मियों के अनुसार, अंदर फंसे छात्रों को ऑक्सीजन और पानी की आपूर्ति की जा रही है। लेकिन जितना समय बीत रहा है, उतना ही खतरा बढ़ रहा है।
यह दुर्घटना कैसे हुई, इसके कारणों की जांच के लिए प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता जुल्स अब्राहम अबास्त ने बताया कि स्कूल का पुराना प्रार्थना कक्ष दो मंजिला था। लेकिन नए ढांचे के निर्माण की अनुमति के बिना ही दो और मंजिलें जोड़कर नवीनीकरण किया गया था। प्रारंभिक जांच में अनुमान है कि नए ढलाई का भार पुराने कंक्रीट के स्तंभ नहीं झेल पाए। इसी कारण यह विपत्ति आई।