ढाकाः बांग्लादेश के अगले आम चुनाव में देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके परिवार के सदस्य मतदान नहीं कर सकेंगे। इस संबंध में पहले ही बांग्लादेश चुनाव आयोग द्वारा एक आदेश जारी कर सूचना दी गई थी। इसके साथ ही शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग की सभी गतिविधियों पर बांग्लादेश में प्रतिबंध लगाया जा चुका है। इसके बाद से यह सवाल उठने लगा कि क्या शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग आगामी आम चुनाव में भाग ले सकेगी?
मुख्य चुनाव आयुक्त ने तोड़ी चुप्पी
अब इस विषय पर बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) एएमएम नासिरुद्दीन ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने शनिवार रात को बताया कि 2026 के फरवरी माह की शुरुआत में राष्ट्रीय संसद चुनाव के लिए कार्ययोजना बनाई गई है। उसकी अनुसार तैयारियां शुरू हो गई हैं। सरकार ने अवामी लीग की सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। जब तक मुकदमे का फैसला नहीं हो जाता, तब तक अवामी लीग चुनाव में भाग नहीं ले सकती। हालांकि, यदि चुनाव से पहले मुकदमे का निपटारा हो जाता है तो उस स्थिति में मामले की समीक्षा की जा सकती है।
शेख हसीना के खिलाफ कई मुकदमे, फरवरी में संभावित चुनाव
राजनीतिक हलकों के अनुसार बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद उन पर कई मुकदमे दर्ज किए गए हैं। बांग्लादेश का अगला आम चुनाव अगले वर्ष फरवरी माह में होने की संभावना है। ऐसे में चुनाव से पहले मुकदमों के निपटारे की संभावना बेहद कम है। इस कारण शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग चुनाव प्रक्रिया से बाहर हो सकती है।
बाहरी मतदान और एनआईडी ‘लॉक’ पर भी रोक
हाल ही में बांग्लादेश चुनाव आयोग के सचिव ने स्पष्ट किया था कि बांग्लादेश के आगामी चुनाव में देश के बाहर से मतदान की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही जिन व्यक्तियों का नेशनल आइडेंटिटी कार्ड (एनआई) लॉक किया गया है, वे भी चुनाव में भाग नहीं ले सकेंगे। अवामी लीग के कई नेता विदेश में रह रहे हैं, जिनके एनआईडी 'लॉक' किए जा चुके हैं। अतः वे भी इस चुनाव में भाग नहीं ले पाएंगे।