🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

इकॉनोमी से बात अंडरवियर तक पहुंची, सार्वजनिक सभा में ट्रंप की टिप्पणी पर मचा हंगामा

एपस्टीन मुद्दे को लेकर जबरदस्त घमासान मचा हुआ है। इसी बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पत्नी मेलानिया के अंडरवियर को लेकर खुलेआम टिप्पणी कर दी।

By कौशिक भट्टाचार्य, Posted by: श्वेता सिंह

Dec 22, 2025 23:49 IST

एपस्टीन मुद्दे को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालत बेहद खराब चल रही है। फाइल से अचानक उनकी तस्वीर गायब हो गई थी। बाद में वह फिर अपनी जगह लौट आई। इस पूरे मामले पर जबरदस्त विवाद के बीच ही ट्रंप ने एक सार्वजनिक जनसभा में पत्नी मेलानिया के अंडरवियर को लेकर चटपटी टिप्पणी कर हंगामा खड़ा कर दिया। ट्रंप के शब्दों में, ‘मेलानिया अंडरवियर का बहुत ध्यान रखती हैं। ऐसा लगता है जैसे वह उन्हें इस्त्री भी करती हों।’

रोजमर्रा की जरूरत की चीजों की कीमतें कैसे कम की जाएं, इस विषय पर नॉर्थ कैरोलाइना में रिपब्लिकन पार्टी के कार्यकर्ता-समर्थकों ने एक सभा आयोजित की थी। ट्रंप वहां मौजूद थे। लेकिन भाषण देते-देते वह अचानक पत्नी के अंडरवियर की बात पर आ गए। उनकी बातें सुनकर रिपब्लिकन पार्टी के कार्यकर्ता-समर्थक भी हैरान रह गए।

चुनाव हारने के बाद 2022 में फ्लोरिडा स्थित ट्रंप के आवास पर एफबीआई ने छापा मारा था। उस घटना का विस्तार से जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘उन्होंने मेरी पत्नी की अलमारी भी खंगाल डाली। यह बहुत बुरा था। वॉर्डरोब, दराज-सब कुछ तहस-नहस कर दिया। मैंने मना किया था, लेकिन उन्होंने नहीं सुना।’

ट्रंप ने पत्नी की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, ‘मेलानिया बहुत सलीकेदार इंसान हैं। हर चीज बिल्कुल चमकती हुई रहती है। अंडरवियर-जिसे पैंटी कहा जाता है-बहुत खूबसूरती से मोड़कर सहेज कर रखती हैं। इतनी परफेक्ट कि मैं कहता हूं, कमाल है।’ इसके बाद उनके गले से नाराज़गी भी फूट पड़ी, ‘तलाशी के दौरान उन्होंने उन अंडरवियर को भी खींच-खींच कर फर्श पर फेंक दिया।’

मेलानिया के अंडरवियर-प्रेम से ट्रंप खुद भी प्रभावित दिखे। उन्होंने कहा, ‘मेरी पत्नी जिस इलाके की हैं, वहां के लोगों का स्वभाव ही ऐसा होता है-सब कुछ एकदम परफेक्ट। हर चीज सिलवट-दर-सिलवट रखी होती है। मुझे तो लगता है, मेलानिया उन्हें इस्त्री भी करती होंगी।’

ट्रंप के इस बयान की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। शालीनता का सवाल उठाते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘शालीनता, गरिमा-ये सब आखिर होते क्या हैं?’ एक और यूजर हैरान है। उसके मुताबिक, ‘एफबीआई की तलाशी की बात करते-करते पत्नी के अंडरवियर पर पहुंच जाना शायद सिर्फ ट्रंप ही कर सकते हैं।’ वहीं कुछ लोगों का मानना है कि ट्रंप के विवादित बयानों की सूची में एक और मुद्दा जुड़ गया।

Prev Article
भारत-बांग्लादेश संबंधों में नई कड़वाहट, बदले की भावना से यूनुस सरकार ने वीज़ा सेवाओं पर लगायी रोक
Next Article
राहुल गांधी ने बर्लिन में कहा: भाजपा भारतीय संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है

Articles you may like: