नयी दिल्लीः युवा नेता उस्मान हादी की मौत के बाद जब पूरे बांग्लादेश में भारी अराजकता फैली हुई है, ऐसे समय में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का एक ऑडियो सामने आया है। यह ऑडियो एक वर्चुअल भाषण का हिस्सा बताया जा रहा है, लेकिन उन्होंने यह बातें कब कही थीं, यह साफ नहीं है।
इस भाषण में हाल की घटनाओं-जैसे ‘प्रथम आलो’ और ‘डेली स्टार’ अख़बारों के दफ्तरों में लूटपाट और आगज़नी, शेख हसीना की पहल पर बने ‘छायानट’ के दफ्तर और रंगमंच को जलाकर नष्ट करना, ‘उदीची’ के दफ्तर में आग लगाना या धानमंडी के घर में तोड़फोड़ पर एक शब्द भी नहीं कहा गया है।
हसीना सरकार के पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री मोहम्मद अली आराफात ने शनिवार को यह ऑडियो अपने निजी यूट्यूब चैनल पर जारी किया। रविवार को शेख हसीना के पुत्र सजीब वाजेद जय ने इसका लिंक फेसबुक पर पोस्ट किया। इससे माना जा रहा है कि ऑडियो फर्जी नहीं है, हालांकि यह कब का है, यह स्पष्ट नहीं है।
इस भाषण में शेख हसीना ने आरोप लगाया है कि मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश को विनाश की ओर ले जा रहे हैं। कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। अपराधी आम लोगों पर अत्याचार कर रहे हैं। पूरे बांग्लादेश में अवामी लीग के समर्थकों और मुक्ति संग्राम के समर्थकों पर भयानक दमन किया जा रहा है। उनकी हत्याएँ हो रही हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
हसीना का कहना है, “मेरे कार्यकाल में 4 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाया गया था। यूनुस ने उन सभी प्रयासों को नष्ट कर दिया। उनके शासन में 6 करोड़ लोग नए सिरे से रोज़गार और आजीविका से वंचित हो गए हैं।”
हालांकि हसीना ने दृढ़ता से घोषणा की, “जब अल्लाह ने मुझे जीवनदान दिया है तो मैं फिर बांग्लादेश लौटूँगी। नया बांग्लादेश, सुनहरा बांग्लादेश और स्मार्ट बांग्लादेश का निर्माण करूँगी।”