ग़ाज़ा शांति समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान ट्रंप ने मेलोनी की सुंदरता की प्रशंसा की

By रिनिका राय चौधुरी, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Oct 14, 2025 16:02 IST

शर्म अल-शेख (मिस्र): मिस्र के शर्म अल-शेख में आयोजित ग़ाज़ा शांति सम्मेलन के दौरान एक अनपेक्षित घटनाक्रम उस समय सामने आया जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की सार्वजनिक रूप से सराहना की। इस वैश्विक सम्मेलन में जहां लगभग 30 देशों के राष्ट्रप्रमुख शामिल थे और प्रधानमंत्री मेलोनी एकमात्र महिला नेता थीं।

ग़ाज़ा शांति समझौते पर हस्ताक्षर के पश्चात राष्ट्रपति ट्रंप ने मंच से ही मेलोनी की ओर संकेत करते हुए कहा, 'आप एक सुंदर हैं।' ट्रंप ने आगे कहा कि अमेरिका में अब इस प्रकार की टिप्पणी करना राजनीतिक जोखिम बन चुका है। अगर अमेरिका में किसी महिला को सुंदर कहा जाए तो यह राजनीतिक करियर के लिए घातक साबित हो सकता है। फिर भी, मैं यह कहने का साहस कर रहा हूं।

मालूम हो कि 79 वर्षीय ट्रंप, जो तीन बार विवाह कर चुके हैं। उन्होंने आगे मेलोनी से प्रत्यक्ष संवाद करते हुए कहा, 'आपको सुंदर कहने से शायद आप बुरा नहीं मानेंगी, है ना? क्योंकि आप वास्तव में सुंदर हैं।' उनकी इस टिप्पणी पर प्रधानमंत्री मेलोनी मुस्कुरा उठीं।

राष्ट्रपति ट्रंप ने मेलोनी को न केवल सुंदर बताया, बल्कि उन्हें एक 'अविश्वसनीय नेत्री' और 'सफल राजनीतिज्ञ' भी कहा। उन्होंने कहा, 'मेलोनी यहां आना चाहती थीं। इटली में उन्हें अत्यधिक सम्मान प्राप्त है। वे एक मजबूत और सफल नेता हैं।’

सम्मेलन के दौरान यह टिप्पणी उपस्थित प्रतिनिधियों और मीडिया के लिए चर्चा का विषय बन गई। ग़ाज़ा शांति समझौते जैसे गंभीर विषय पर हुए इस सम्मेलन से इतर, राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा प्रधानमंत्री मेलोनी की सार्वजनिक प्रशंसा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Prev Article
जलकर राख हो गया इटली का 400 साल पुराना मठ, 21 ननों ने भागकर जान बचायी
Next Article
पाकिस्तान की न्यायव्यवस्था में 'गंभीर संकट', सुप्रीम कोर्ट के 2 न्यायाधीशों ने इस्तीफा दिया।

Articles you may like: