चीन से बात करेंगे, भारत पूरी तरह से कटौती कर रहा... रूस से तेल खरीद पर ट्रंप का बड़ा दावा

By तुहीना मंडल, Posted by: लखन भारती.

Oct 26, 2025 12:58 IST

राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारत और चीन द्वारा रूसी तेल खरीदने पर कहा कि शी जिनपिंग के साथ चीन द्वारा रूसी तेल खरीदने पर चर्चा हो सकती है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारत और चीन द्वारा रूसी तेल खरीदने पर कहा कि शी जिनपिंग के साथ चीन द्वारा रूसी तेल खरीदने पर चर्चा हो सकती है। ट्रंप ने साथ ही दावा किया कि भारत पूरी तरह से कटौती कर रहा है। हालांकि, ऐसा है नहीं। भारत अभी भी रूस से तेल खरीद रहा है। बता दें कि अमेरिका, रूस पर दबाव बनाने के लिए ये हथकंडे अपना रहा है लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि वह किसी दबाव के आगे झुकने वाला नहीं है।

डोनाल्‍ड ट्रंप लगातार रूस पर यूक्रेन के साथ युद्ध खत्‍म करने का दबाव बना रहा है। इसके लिए वो भारत और चीन जैसे देशों पर दबाव बना रहे हैं कि रूस से तेल न खरीदें। इधर, वह रूस की तेल कंपनियों पर भी प्रतिबंध लगा रहे हैं। ट्रंप ने मॉस्‍को की तेल कंपनियों रोसनेफ्ट और लुकोइल पर नए अमेरिकी प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए दावा किया कि भारत ने रूस से तेल खरीदने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है और चीन ने भी कमी कर दी है।

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा, 'चीन ने रूसी तेल की खरीद में पिछले कुछ दिनों में भारी कटौती की है और ने तो पूरी तरह से रोक लगा दी है। हमने भी रूसी तेल कंपनियों पर रोक लगा दी है।'

बता दें कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब दक्षिण कोरिया में चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग से उनकी मुलाकात होने वाली है। अमेरिका और चीन के बीच ये बैठक व्‍यापार, प्रौधोगिकी और कच्‍चे माल पर जारी ट्रेड वॉर को लेकर हो रही है। ऐसी उम्‍मीद की जा रही है कि इस बैठक के दौरान चीन और अमेरिका के बीच चला रही ट्रेड वॉर थम जाएगी।

Prev Article
कतर के पैसे से मिस्र के पांच सितारा होटल में हैं, 'यह मुक्ति नहीं है', फिलिस्तीनियों का दावा
Next Article
पाकिस्तान की न्यायव्यवस्था में 'गंभीर संकट', सुप्रीम कोर्ट के 2 न्यायाधीशों ने इस्तीफा दिया।

Articles you may like: