मैनचेस्टर: ब्रिटेन के मैनचेस्टर में अंधाधुंध तरीके से चाकू चलाया गया। इस हमले में 2 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 3 लोग घायल हुए हैं। साथ ही पुलिस की गोली से संदिग्ध हमलावर की भी मौत हो गई है। पुलिस ने इस हमले को 'आतंकी हमला' बताया है।
गुरुवार को मैनचेस्टर में यहूदियों के एक सिनेगॉग या प्रार्थना स्थल के सामने यह हमला हुआ। इस हमले की निंदा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और राजा तृतीय चार्ल्स ने की है।
जानकारी मिली है कि गुरुवार को यहूदियों का योम किप्पुर का पवित्र दिन मनाया जा रहा था। उसी समय मैनचेस्टर के यहूदियों के उस प्रार्थना स्थल के सामने हमला हुआ। अचानक ही भीड़ में एक व्यक्ति घुस गया। वह अंधाधुंध चाकू चलाने लगा। वहां मौजूद लोगों में अपनी जान बचाने के लिए भगदड़ मच गई। खबर मिलते ही ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस वहां पहुंची। उन्होंने हमलावर को निहत्था करने की कोशिश में गोली चलाई गई।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने बताया कि हमले के बाद ब्रिटेन के सभी सिनेगॉग के सामने सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहां अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है, ऐसा। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा, 'योम किप्पुर (Yom Kippur) के समय जो हमला हुआ है वह भयानक से भी ज्यादा कुछ है।'