बीच आकाश में विंडशील्ड टूटने से पायलट घायल, फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग

आपातकालीन लैंडिंग के लिए विमान कम समय में ही 10,000 फुट नीचे उतर आया। उसी समय विमान की विंडशील्ड टूट गई और कांच टूटकर पायलट के हाथ में घुस गया।

By देबार्घ्य भट्टाचार्य

Oct 20, 2025 11:26 IST

वाशिंगटनः लैंडिंग से पहले अचानक अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइन्स की फ्लाइट मुश्किल में फंस गयी। 16 अक्टूबर को यूनाइटेड एयरलाइन्स के बोइंग 737 मैक्स-8 विमान की विंडशील्ड में मध्य आकाश में ही दरार पड़ गई। विमान डेनवर से लॉस एंजिल्स की ओर जा रहा था। उस समय विमान में यात्री और क्रू मेंबर मिलाकर कुल 140 लोग थे। विंडशील्ड में दरार पड़ कर टूट जाने से कांच की चोट से विमान का एक पायलट घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, लॉस एंजिल्स जाने वाली फ्लाइट का सॉल्ट लेक सिटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में उतरना था। फ्लाइट एयरपोर्ट से 322 किलोमीटर दूर होने पर पायलट ने विमान की विंडशील्ड में दरार देखी। उस समय फ्लाइट 36,000 फुट की ऊंचाई पर थी। आपातकालीन लैंडिंग के लिए विमान कम समय में ही 10,000 फुट नीचे उतर आया। उसी समय विमान की विंडशील्ड टूट गई और कांच टूटकर पायलट के हाथ में घुस गया।

घटना के बाद विमान के यात्रियों को लॉस एंजिल्स पहुंचाने के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था की गई। लगभग छह घंटे की देरी से यात्री लॉस एंजिल्स पहुंचे।

आम तौर पर विमान की विंडशील्ड इस तरह से बनाई जाती है कि वह पक्षियों की टक्कर या अचानक वायुदाब के बदलाव को सहन कर सके। लेकिन यदि तेज गति की कोई कठोर वस्तु टकराए तो विंडशील्ड आसानी से टूट सकती है। यूनाइटेड एयरलाइन्स की ओर से घटना के कारण को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया गया है। हालांकि विमान विशेषज्ञों के अनुसार बीच आकाश में किसी कठोर वस्तु की टक्कर के कारण यह घटना हुई होगी।

Prev Article
पेरिस के लूव्र म्यूज़ियम में 7 मिनट में चोरी, नेपोलियन संग्रह से 9 ऐतिहासिक गहने गायब
Next Article
पाकिस्तान की न्यायव्यवस्था में 'गंभीर संकट', सुप्रीम कोर्ट के 2 न्यायाधीशों ने इस्तीफा दिया।

Articles you may like: