अकाउंट सस्पेंड किया था, ट्रम्प के मुकदमे से बचने के लिए यूट्यूब 217 करोड़ रुपये देगा

2021 के 6 जनवरी को कैपिटल हमले के बाद डोनाल्ड ट्रम्प का यूट्यूब अकाउंट सस्पेंड कर दिया था। इसके खिलाफ मुकदमे से बचने के लिए यूट्यूब ने अब ट्रम्प से समझौता किया है। यह भारी भरकम राशि ट्रम्प अपने खाते में नहीं ले रहे हैं बल्कि यह जानें कि वह राशि कहां खर्च होगी...

By अंशुमान गोस्वामी, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Sep 30, 2025 12:22 IST

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा किए गए मुकदमे को निपटाने के लिए यूट्यूब 2.45 करोड़ डॉलर देने को तैयार हो गया है। यह भारतीय मुद्रा में लगभग 217 करोड़ रुपये है। द वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, 2021 के 6 जनवरी को कैपिटल हमले के बाद गूगल के स्वामित्व वाले इस वीडियो प्लेटफॉर्म ने ट्रम्प का अकाउंट सस्पेंड कर दिया था। उसी को लेकर ट्रम्प ने मुकदमा किया था। उस मुकदमे को निपटाने के लिए यूट्यूब यह राशि देने को तैयार हुआ है।

ट्रम्प यूट्यूब से मांगी गई यह राशि अपनी जेब में नहीं ले रहे हैं। ट्रम्प की पहल पर इसी साल व्हाइट हाउस में बॉलरूम बनाने का काम शुरू हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूट्यूब को उस मद में 2.2 करोड़ डॉलर देने का निर्देश दिया है। उन्होंने बाकी 25 लाख डॉलर उन लोगों को बांटने का निर्देश दिया है जिन्हें यूट्यूब की सेंसरशिप से नुकसान हुआ है। उस अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार यूट्यूब इन शर्तों पर राजी हो गया है। समाचार एजेंसी एपी के सूत्रों से पता चला है कि ट्रम्प के निर्देश के चलते लेखक नाओमी वुल्फ, अमेरिकन कंजरवेटिव यूनियन यूट्यूब से पैसे पा सकते हैं।

ट्रम्प समर्थकों ने 2021 के 6 जनवरी को अमेरिका के कैपिटल बिल्डिंग पर हमला किया था, जिससे अमेरिकी राजनीति की स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। उस हमले के बाद ही यूट्यूब ने ट्रम्प का अकाउंट सस्पेंड कर दिया था। हालांकि गूगल के स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म ने ऐसा करने का कोई निश्चित कारण नहीं बताया था और 2023 में ट्रम्प का अकाउंट पहले की स्थिति में वापस कर दिया था।

सिर्फ यूट्यूब नहीं, कैपिटल अटैक के बाद एक्स, मेटा जैसे कई प्लेटफॉर्म ने ट्रम्प का अकाउंट सस्पेंड किया था। इस साल की शुरुआत में एक्स और मेटा ऐसे ही समझौते के रास्ते पर चले थे। समझौते के लिए एक्स 1 करोड़ डॉलर और मेटा 2.5 करोड़ डॉलर देने को तैयार हुए हैं।

Prev Article
रेल लाइन पर पत्थर, ट्रेन बंद, माचू पिच्चू घूमने गए 900 पर्यटक मुसीबत में
Next Article
पाकिस्तान की न्यायव्यवस्था में 'गंभीर संकट', सुप्रीम कोर्ट के 2 न्यायाधीशों ने इस्तीफा दिया।

Articles you may like: