अब 9 कैरेट के गहने पर भी हॉलमार्क, कम दाम में मिलेगा असली सोना

नयी पीढ़ी इस तरह के गहनों की दीवानी। कुछ न होने से कुछ होना हमेशा ही बेहतर होता है!

By Ayantika Saha, Posted by: Shweta Singh

Sep 25, 2025 17:32 IST

एई समय: सोने की कीमतें सारे रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। ऐसे में खुदरा आभूषण खरीदारों को बहुत दिक्कत हो रही है। जब से सोने की कीमत एक लाख के पार पहुंची है, तब से आभूषण व्यापारियों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। देश भर में त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है। उसके बाद शादियों का मौसम शुरू होगा। सोने की कीमतें इतनी तेजी से बढ़ रही हैं कि आभूषणों की दुकानों में सेल्समैन तो मौजूद हैं लेकिन ग्राहक कहीं नज़र नहीं आ रहे।

इसलिए ग्राहकों को दुकानों की ओर वापस लाने के लिए उन्हें नए-नए 'स्कीम' ढूंढने पड़ रहे हैं। मेकिंग चार्ज पर 100 प्रतिशत छूट से लेकर कुछ बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर छूट और सोना जमा करने की योजनाएं-इन योजनाओं को पहले भी ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की जा चुकी है।

अब एक नई रणनीति। सोना खरीदने पर आपको एक सोने का सिक्का 'मुफ़्त' मिलता है, चाहे वह कितना भी कम कैरेट का क्यों न हो। ज़रूरत पड़ने पर, आप बाद में गहने खरीदते समय उसे बदल सकते हैं। इसके अलावा 22 कैरेट की जगह 9 से 14 कैरेट के गहने धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं।

सोने के गहने भी किफायती दामों पर उपलब्ध हैं।फिर, सोने की गुणवत्ता के बारे में कुछ भी छिपा नहीं है।बाज़ार के जानकारों का दावा है कि इस साल इन दो ऑफ़र के चलते 'हिट' ऑफ़र का एक बड़ा हिस्सा दुकानों में वापस आ जाएगा।इसका कुल मिलाकर नतीजा यह होगा कि बिक्री के सुस्त पड़े बाज़ार में कुछ नई जान आ सकती है।मुनाफ़े का मार्जिन थोड़ा कम हो सकता है।लेकिन कुछ न होेन से तो कुछ होना हमेशा ही बेहतर समझा जाता है!

मंगलवार के बाद बुधवार को भी सोने की कीमत में तेजी जारी रही। आज भी सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में 24 कैरेट 10 ग्राम की कीमत 1,20,813 रुपया हो गई। इस हिसाब से आज 9 कैरेट 10 ग्राम सोना 45,351 रुपया में बिका। 12 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 60,467 रुपया रही और 14 कैरेट सोना 70,748 टका में बिका।

ज़्यादातर विश्लेषकों के मुताबिक, गहने खरीदने की चाहत रखने वालों का एक वर्ग 10 ग्राम सोने की कीमत 45,351 रुपये से 70,748 रुपये के बीच होने पर भी इसे किफायती पाता है।

गौरतलब है कि ब्रोकरेज फर्म जेफरीज में इक्विटी स्ट्रैटेजी के वैश्विक प्रमुख क्रिस्टोफर वुड ने सोने की कीमतों में लंबी तेजी का संकेत दिया है।उन्होंने कहा कि इस साल सोने की कीमतें पहले ही 43 प्रतिशत बढ़ चुकी हैं।भू-राजनीतिक अस्थिरता, ट्रंप की टैरिफ धमकी और विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंकों में सोने की भारी खरीदारी के रुझान के कारण पीली धातु एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बना रही है।सोने की कीमतों में यह तेजी कहां थमेगी?

क्रिस्टोफर वुड ने कहा कि जिस तरह से कीमतें बढ़ रही हैं, आने वाले दिनों में 24 कैरेट सोने की कीमत 2,09,206 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकती है। मतलब उन्हें मौजूदा कीमत के मुकाबले 76 फीसदी तक रिटर्न की संभावना दिख रही है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट तौर पर कोई समय-सीमा नहीं बतायी है कि सोने की कीमत कितने दिनों में इस स्तर तक पहुंच सकती है।

Prev Article
पूजा घूमने के लिए लोगों की 'पहली पसंद'टैक्सी या ऐप कैब
Next Article
TCS 80 हजार कर्मचारियों की छंटनी करेगी? इस आईटी कंपनी ने क्या बताया?

Articles you may like: