शोएब अख्तर ने अभिषेक 'शर्मा' के बदले गलती से लिया 'बच्चन' का नाम, ट्रोल

इस गलती का मजेदार जवाब देने में बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी देर नहीं की। अभिषेक बच्चन अपने शानदार ह्यूमर की वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। इस बार तो लगता है उन्होंने मानो छक्का ही मार दिया है!

By Tania Roy, Posted By : Moumita Bhattacharya

Sep 27, 2025 11:40 IST

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में क्रिकेट टॉक शो 'गेम ऑन है' के लाइव प्रसारण में एक ऐसी गलती कर दी, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है। और इस गलती का मजेदार जवाब देने में बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी देर नहीं की। अभिषेक बच्चन अपने शानदार ह्यूमर की वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। इस बार तो लगता है उन्होंने मानो छक्का ही मार दिया है!

बॉलीवुड के प्रति शोएब अख्तर का आकर्षण नई बात नहीं है। शायद उसी आकर्षण ने उन्हें भ्रमित कर दिया था और टॉक शो के दौरान क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की जगह गलती से उन्होंने 'अभिषेक बच्चन' का नाम ले लिया। भारत-पाकिस्तान एशिया कप फाइनल पर विश्लेषण करते हुए शोएब ने कहा, 'अगर पाकिस्तान अभिषेक बच्चन को शुरुआत में ही आउट कर देता है, तो मिडिल ऑर्डर में क्या होगा? उनका मिडिल ऑर्डर तो अच्छा नहीं खेल रहा है।'

शोएब की टिप्पणी को सुनते ही पूरा पैनल हंस पड़ा! संचालक और अतिथियों ने जल्दी से सुधार कर बताया कि शोएब वास्तव में अभिषेक शर्मा की बात करना चाह रहे थे - भारत के युवा ओपनर, जो लगातार अर्धशतक बनाकर शानदार फॉर्म में हैं। लेकिन क्रिकेटर के बजाय बॉलीवुड स्टार का नाम लेने से यह घटना तुरंत ही वायरल हो गई।

अभिषेक बच्चन ने एक्स पर इस खबर का लिंक शेयर करते हुए लिखा, 'सर, पूरे सम्मान के साथ कह रहा हूं... वो लोग भी ऐसा कर पाएंगे , ऐसी उम्मीद नहीं है! और मुझे तो क्रिकेट खेलना भी नहीं आता है।'

इस तरह के हल्के-फुल्के संवाद भारत-पाकिस्तान के हाई-वोल्टेज फाइनल से पहले हंसी-मजाक के साथ माहौल को थोड़ा हल्का बनाते हैं। 28 सितंबर को दुबई में होने वाले इस मैच में पहली बार एशिया कप की खिताबी लड़ाई में दो चिर प्रतिद्वंद्वी एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।

भारत अपराजेय रहकर एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंचा है। अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव के शानदार प्रदर्शन से टीम उत्साहित है। कुलदीप ने अब तक सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। हालांकि, 12 कैच छोड़ने से भारत की फील्डिंग को लेकर कुछ चिंता है। दूसरी ओर, बांग्लादेश को 11 रन से हराकर पाकिस्तान ने रोमांचक जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली है। शाहीन शाह अफरीदी और हरिस रऊफ के नेतृत्व में गेंदबाजी प्रशंसनीय रही है, लेकिन उनका कमजोर मिडिल ऑर्डर अभी भी चिंता का विषय है।

Prev Article
'सुसाइड डिजीज' से पीड़ित सलमान खान की हुई थी 8 घंटे सर्जरी
Next Article
धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार, देओल परिवार कर रहा है 90वां जन्मदिन मनाने की तैयारी! कैसे? जानिए यहां

Articles you may like: