बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ी में से एक है रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की जोड़ी। फिल्मों में न सिर्फ फैंस दोनों को साथ में देखना पसंद करते हैं बल्कि निजी जीवन में भी दोनों को अक्सर एक साथ छुट्टियां बिताते हुए देखा जाता है। हालांकि दोनों ने कभी भी ऑफिशियली अपने रिश्ते की बात को स्वीकार नहीं किया है। लेकिन अब लगता है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधन वाले हैं।
यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि फिल्मी गलियारे में कुछ ऐसी ही सुगबुगाहट सुनाई दे रही है। शुक्रवार की देर शाम के बाद से ही फिल्मी गलियों में यह बात तेजी से फैल रही है कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा (Rashmika Mandanna-Vijay Devarakonda Engagement) ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अब तक ऑफिशियली न तो इस बात को स्वीकार किया है और न ही इनकार।
मीडिया रिपोर्ट्स में किए गए दावों की माने तो रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने बिना किसी शोर-शराबे के एक प्राइवेट सेरेमनी में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाकर अपने रिश्ते की नई शुरुआत कर दी है। इस सेरेमनी में दोनों के करीबी दोस्त और परिवार के कुछ सदस्य ही मौजूद थे। इसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि दोनों की शादी की तारीख भी तय हो चुकी है।
कब होगी शादी?
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना (Vijay Devarakonda-Rashmika Mandanna Wedding) इस साल नहीं बल्कि अगले साल की शुरुआत में धूमधाम के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं। बताया जाता है कि दोनों करीब 5 महीने बाद यानी अगले साल फरवरी में सात फेरे लेंगे। हालांकि दोनों में से किसी ने भी इन बातों की पुष्टि अभी तक नहीं की है लेकिन फैंस रील लाइफ की इस हिट जोड़ी को रियल लाइफ कपल के तौर पर देखने के लिए बेताब हैं।
फैंस सोशल मीडिया पर रश्मिका और विजय देवरकोंडा को इस गुपचुप सगाई के लिए बधाई भी दे रहे हैं और जल्द से जल्द उनसे सगाई सेरेमनी की फोटो रिविल करने की मांग भी कर रहे हैं।
बता दें रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने पहली बार साल 2018 में फिल्म 'गीता गोविन्दम' में एक साथ काम किया था। पहली फिल्म से ही दोनों की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आयी थी। इसके बाद साल 2019 में उन्होंने 'डियर कॉमरेड' में काम किया। जिस समय से उनकी डेटिंग की अफवाह सुर्खियों में छाने लगी थी।