बॉलीवुड (Bollywood) के खिलाड़ी कुमार, अक्षय कुमार ने भी पंजाब के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। ढ़ राहत कार्यों के लिए बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने ₹5 करोड़ का दान दिया है।
मुंबई, 6 सितंबर : बाढ़ की मार झेल रहे पंजाब (Punjab Flood) की मदद के लिए बॉलीवुड सितारे लगातार सामने आ रहे हैं। अब तक शहनाज गिल, दिलजीत दोसांझ और सोनू सूद जैसे एक्टर्स ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्रियां पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है।
अब बॉलीवुड (Bollywood) के खिलाड़ी कुमार, अक्षय कुमार ने भी पंजाब के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब में बाढ़ राहत कार्यों के लिए बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने ₹5 करोड़ का दान दिया है।
कहा - कौन होता हूं मैं दान देने वाला...
₹5 करोड़ दान देने के बाद एक्टर ने कहा, 'मैं अपने फैसले पर कायम हूं। मैंने पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री खरीदने के लिए ₹5 करोड़ दान दिया है, लेकिन मैं कौन होता हूं किसी को दान देने वाला? जब भी मुझे किसी की मदद करने का मौका मिलता है तो मैं खुद को खुशकिस्मत समझता हूं। मेरे लिए यह मेरी सेवा है, मेरा बहुत छोटा सा योगदान है।'
अपने बयान में अक्षय कुमार ने कहा कि मेरी प्रार्थना है कि पंजाब में मेरे भाईयों और बहनों पर आई प्राकृतिक आपदा जल्द ही दूर हो जाए। रब मेहर करें। गौरतलब है कि अक्षय कुमार संकट के समय अक्सर आगे आते रहते हैं।
इससे पहले अतिमारी कोविड 19 के समय भी अक्षय ने 'भारत के वीर' पहल के जरिए सेना के जवानों के परिजनों की मदद की थी। वहीं दूसरी तरफ बाढ़ की मार से जुझ रहे पंजाब की मदद के लिए रणदीप हुड्डा, हिमांशी खुराना, जसबीर जस्सी, गुरु रंधावा और एमी विर्क जैसे सितारे भी अलग-अलग तरीके से आगे आ रहे हैं।