मौत से महज ढाई घंटे पहले सतीश शाह ने भेजा था रत्ना पाठक को मैसेज, क्या लिखा था?

शो में उनकी पत्नी यानी माया साराभाई का किरदार निभाने वाली रत्ना पाठक शाह ने सतीश शाह के साथ हुई अपनी आखिरी बातचीत का खुलासा किया है।

By Moumita Bhattacharya

Oct 31, 2025 10:38 IST

हाल ही में दिग्गज एक्टर सतीश शाह का निधन हो गया जिससे पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। सतीश शाह को लोग सिर्फ एक कॉमिक एक्टर ही नहीं बल्कि एक जिंदादिल इंसान के तौर पर भी याद कर रहे हैं। उनके अंतिम संस्कार में पहुंची 'साराभाई वर्सेस साराभाई' की पूरी टीम ने शो का थीम सॉन्ग भी गाया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है। अब शो में उनकी पत्नी यानी माया साराभाई का किरदार निभाने वाली रत्ना पाठक शाह ने सतीश शाह के साथ हुई अपनी आखिरी बातचीत का खुलासा किया है।

रत्ना पाठक ने बताया कि सतीश शाह की मौत से महज दो से ढ़ाई घंटा पहले दोनों के बीच ह्वाट्स ऐप पर बात हुई थी। सतीश ने उन्हें एक मैसेज भेजा था, जिसका रत्ना ने जवाब दिया था। और इसके ठीक 2 घंटे बाद ही रत्ना पाठक को पता चला कि सतीश शाह अब इस दुनिया में नहीं रहे।

इंडियन एक्सप्रेस से हुई बातचीत में रत्ना पाठक ने बताया कि 25 अक्तूबर की दोपहर को लगभग 12.57 बजे सतीश शाह ने अस्पताल के बेड पर से ही उन्हें मैसेज भेजा था। इस ह्वाट्स ऐप मैसेज में सतीश ने लिखा था, 'मेरी उम्र की वजह से मुझे अक्सर एडल्ट समझ लिया जाता है।' रत्ना को उनका हंसमुख स्वभाव पता था और उन्होंने करीब 2.14 बजे इस मैसेज का रिप्लाई किया था, 'यह आपके लिए बिल्कुल सही है।'

रत्ना ने आगे बताया कि इस मैसेज को भेजने के लगभग 2 घंटे बाद ही उन्हें प्रोड्यूसर जेडी मजेठिया का मैसेज मिला। इस मैसेज में उन्होंने लिखा, 'सतीशभाई नहीं रहे!' रत्ना शाह को पहले तो यह मैसेज पढ़कर यकीन ही नहीं हुआ। बाद में जब सतीश शाह के निधन की खबरें आने लगी तो वह सन्न रह गयी। उनकी मौत ने इंडस्ट्री में सभी को झकझोर कर रख दिया था।

बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सतीश शाह की मौत किडनी फेल्योर होने की वजह से हुई थी। लेकिन बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में उनके छोटे बेटे रोशेस का किरदार निभाने वाले राजेश कुमार ने कहा कि हां, उन्हें किडनी की समस्या तो थी। लेकिन उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है।

Prev Article
सलमान खान पर पाकिस्तान आगबबूला : बलूचिस्तान को अलग देश कहने पर आतंकी घोषित
Next Article
धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार, देओल परिवार कर रहा है 90वां जन्मदिन मनाने की तैयारी! कैसे? जानिए यहां

Articles you may like: