लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर सतीश शाह ने कह डाली थी यह बात कि वाह-वाह कर उठे लोग

लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर सतीश शाह ने कुछ ऐसा जवाब दे दिया था, जिसे सुनकर सबका सीना गर्व से चौड़ा हो गया था।

By Moumita Bhattacharya

Oct 25, 2025 18:40 IST

टीवी और फिल्मों के दिग्गज कलाकार सतीश शाह की निधन की खबर से लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी है। पर्दे पर सतीश शाह को हल्के-फुल्के और मजाकिया किरदारों में खूब पसंद किया जाता है। लोकप्रिय टीवी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में इंद्रवदन साराभाई का उनका किरदार आज भी लोगों के दिलों में तरोताजा है। शाह ने 74 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली।

मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज और भारतीय फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान (FTII) से शाह ने अपनी पढ़ाई पूरी की थी। बात अगर निजी जिंदगी की करें तो सतीश शाह अपनी हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते थे। उनके करीबी बताते हैं कि वह गंभीर मुद्दों पर हंसते-मुस्कुराते हुए दो टूक जवाब दे दिया करते थे। सतीश शाह के निधन के बाद एक ऐसा ही वाकया एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर सतीश शाह ने कुछ ऐसा जवाब दे दिया था, जिसे सुनकर सबका सीना गर्व से चौड़ा हो गया था। इस घटना के बारे में सतीश शाह ने खुद ही अपने X हैंडल से पोस्ट भी किया था।

भारतीय होने पर किया गया था नस्लभेद

यह घटना साल 2023 की है, जब सतीश शाह लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से होकर यात्रा कर रहे थे। उस समय अंग्रेजों ने उनको एक भारतीय होने की वजह से नस्लभेदी नजरों से देखा था। सतीश ने अपने X हैंडल से पोस्ट कर बताया था, 'मैंने हीथ्रो एयरपोर्ट पर कर्मचारियों को हैरानी से अपने एक साथी से बात करते हुए सुना था। वह कह रहे थे कि भला मैं फर्स्ट क्लास के टिकट का खर्च कैसे उठा सकता हूं?'

सतीश शाह का दो टूक जवाब और बोलती हो गयी बंद

एक भारतीय होने के नाते सतीश शाह इस तरह की किसी नस्लभेदी टिप्पणी को कैसे बर्दास्त कर सकते थे। अपनी आदत के अनुसार ही सतीश ने लंदन एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा जवाब दिया कि लोगों की बोलती ही बंद कर डाली थी। अपने पोस्ट में शाह ने बताया, 'यह सुनते ही मैंने पलटकर उन्हें गर्व भरी नजरों से देखा और चेहरे पर मुस्कान के साथ जवाब दिया, क्योंकि हम भारतीय हैं।' सतीश शाह के पोस्ट को देखकर यूजर्स ने उनकी खूब सराहना की थी।

हीथ्रो को मांगनी पड़ी माफी

सतीश शाह के इस पोस्ट के बाद लोगों ने हीथ्रो एयरपोर्ट को ट्रोल करना शुरू कर दिया था। हीथ्रो एयरपोर्ट की इतनी ज्यादा किरकिरी हुई कि आखिरकार उन्हें भी एक पोस्ट डालकर सतीश शाह से माफी मांगनी पड़ी। सतीश शाह के इस पोस्ट के अगले दिन ही हीथ्रो एयरपोर्ट की ओर से एक आधिकारिक पोस्ट करके माफी मांगनी पड़ी। हीथ्रो ने अपने X हैंडल पर पोस्ट में लिखा, 'हमें इस बारे में जानकर दुःख हुआ। हम भेदभाव और इस तरह के आक्रामक बर्ताव के आरोपों को गंभीरता से लेते हैं। हमें ऐसे किसी भी आरोप की जांच करने की जरूरत है ताकि हम इस बात की गारंटी दे सकें कि जो भी यहां से गुजरता है, उसके लिए एयरपोर्ट एक सुरक्षित स्थान है।'

Prev Article
हास्य अभिनेता सतीश शाह नहीं रहे, भारतीय सिनेमा और टीवी जगत ने खोया एक बहुमुखी कलाकार
Next Article
धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार, देओल परिवार कर रहा है 90वां जन्मदिन मनाने की तैयारी! कैसे? जानिए यहां

Articles you may like: