एई समय, नयी दिल्लीः फिल्म निर्माता और व्यवसायी राज कुंद्रा ने आखिरकार अपने और पत्नी शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले पर चुप्पी तोड़ी। दिल्ली में वे पंजाबी फिल्म 'मेहर' के प्रचार में हिस्सा लेने गए थे। वहां पत्रकारों के सवालों का सामना करते हुए उन्होंने अपने निर्दोष होने का दावा किया।
इंडिया टुडे को दिए एक विशेष साक्षात्कार में कुंद्रा कहते हैं, 'मेरे जीवन में विवाद जैसे छाया की तरह है। वह बार-बार लौट आता है। लेकिन मैं कभी भागता नहीं हूं। शांति व संयम से सब संभाल लेता हूं।' उनकी आवाज में आत्मविश्वास था, लेकिन आंखों में थकान की एक झलक थी। वे आगे कहते हैं, 'हमने अभी तक कुछ नहीं कहा है, क्योंकि हम जानते हैं कि हमने कोई गलती नहीं की है। सच्चाई एक दिन सामने आएगी ही। हमने जीवन में कभी कोई गलती नहीं की है और न ही करेंगे।' हालांकि, उन्होंने मामले के किसी खास घटना का कोई विवरण नहीं दिया।
गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने हाल ही में कुंद्रा और शिल्पा के खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर जारी किया है, जो उन्हें देश से बाहर जाने से रोकता है। आरोप है कि उन्होंने बेस्ट डील टीवी नामक कंपनी से 60 करोड़ रुपये व्यक्तिगत उपयोग के लिए इस्तेमाल किए हैं। यह धन मूल रूप से व्यवसाय विस्तार के लिए दिया गया था।
मुंबई के व्यवसायी दीपक कोठारी का आरोप है कि 2015 से 2023 के बीच इस धन का दुरुपयोग हुआ है। बेस्ट डील टीवी में राज और शिल्पा का संयुक्त शेयर 87.6 प्रतिशत था, जो उन्हें कंपनी का नियंत्रक बनाता है। इस पृष्ठभूमि में आरोप और भी गंभीर हो जाता है।
इससे पहले राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में जेल जा चुके हैं। इस बार आर्थिक धोखाधड़ी का आरोप है, जिसने उनकी छवि को फिर से सवालों के घेरे में डाल दिया है। लेकिन शिल्पा के पति ने दृढ़ता से कहा कि हम निर्दोष हैं। समय ही सब साबित करेगा।