हेमा मालिनी ने दी धर्मेन्द्र के सेहत दी जानकारी, सलमान खान पहुंचे हाल जानने

By डॉ.अभिज्ञात

Nov 10, 2025 21:51 IST

मुंबईः दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को सोमवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार की ओर से जारी बयान में बताया गया कि धर्मेंद्र की हालत स्थिर है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। पत्नी और सांसद हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कि धर्मेंद्र जी अस्पताल में ऑब्ज़र्वेशन पर हैं, उन्हें लगातार मॉनिटर किया जा रहा है। कृपया उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें।

धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल, बॉबी देओल और बहू तान्या देओल अस्पताल पहुंचे, वहीं कुछ देर बाद सुपरस्टार सलमान खान भी उनका हाल जानने पहुंचे। अस्पताल के बाहर प्रशंसकों की भीड़ देखी गई, जो अपने चहेते कलाकार के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

Prev Article
बालीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में
Next Article
धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार, देओल परिवार कर रहा है 90वां जन्मदिन मनाने की तैयारी! कैसे? जानिए यहां

Articles you may like: