दिवाली से ठीक पहले परिणीति चोपड़ा और राधव चड्ढ़ा के घर किलकारी गूंज उठी। शनिवार की दोपहर को अस्पताल में परिणीति ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। इस खुशखबरी को पापा राघव चड्ढ़ा ने सोशल मीडिया पर खुद शेयर किया। परिणीति को अस्पताल में भर्ती करवाने की खबरों के सामने आने के बाद से ही प्रशंसक इस खुशखबरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
इस साल अगस्त में ही राघव चड्ढ़ा और परिणीति ने घर में नए मेहमान के आने की खबर अपने फैंस से शेयर की थी। परिणीति अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी फोटोशूट शेयर किया करती थी, जिसे उनके फैंस का खूब प्यार भी मिला। शनिवार को परिणीति ने धनतेरस के मौके पर इंस्टाग्राम प्रोफाइल से एक स्टोरी भी शेयर की थी जिसमें रोशनी से जगमगाता उनका गार्डन दिखाई दे रहा था। अब इस गार्डन में ही नन्हें कदमों की चहलकदमी होने वाली है। पर बेटा या बेटी, चोपड़ा और चड्ढ़ा परिवार ने किसका स्वागत अपने दिल और घर में किया?
शनिवार को परिणीति चोपड़ा ने बेटे को जन्म दिया है। इस खुशखबरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से राघव चड्ढ़ा ने शेयर किया है। राघव ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'आखिरकार वह आ गया। हमारा बेटा। सच में, इससे पहले वाले पल में जिंदगी कैसी थी, याद नहीं। हमारा दिल भरा हुआ है। पहले हम दोनों सिर्फ एक-दूसरे के लिए थे लेकिन अब हमारे दोनों के पास ही सब कुछ है।'
गौरतलब है कि सितंबर 2023 को आप सांसद राघव चड्ढ़ा से परिणीति चोपड़ा ने शादी की थी। दोनों की शादी राजस्थान के उदयपुर में हुई थी। इससे पहले भी परिणीति की प्रेग्नेंसी को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ी जरूर थी लेकिन राघव-परिणीति ने हमेशा से ही कहा था कि जब भी माता-पिता बनेंगे, इसकी जानकारी वह खुश शेयर करेंगे। शादी के 2 सालों बाद राघव-परिणीति के घर में किलकारियां गूंजी हैं।