Asia Cup : चैम्पियन बना भारत तो बिग बी ने इस मजेदार अंदाज में दे डाली बधाई

बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन, जो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। भारत की जीत के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर किए अपने पोस्ट में बिना किसी का नाम लिए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की चुटकी ली।

By Moumita Bhattacharya

Sep 29, 2025 10:34 IST

रविवार की देर रात को एशिया कप (Asia Cup) के फाइनल में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर चैम्पियन का खिताब जीत लिया। खिताब जीतने के बाद भी जहां एक ओर पीसीबी (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी के हाथों से न तो सूर्य कुमार यादव व टीम ने ट्रॉफी लिया और न ही चैम्पियन का मेडल पहना। पूरी भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के ही पुरस्कार वितरण मंच पर सेलीब्रेट किया। इधर, भारतीय टीम के विजेता बनते ही सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लग गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने पोस्ट में लिखा, 'खेल के मैदान पर भी ऑपरेशन सिन्दुर। परिणाम समान ही रहा - भारत विजेता बना। हमारे सभी क्रिकेटरों को जीत की बधाई।'

वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), जो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। भारत की जीत के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर किए अपने पोस्ट में बिना किसी का नाम लिए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की चुटकी ली।

अपने पोस्ट में बिग बी ने लिखा है, 'जीत गए! अच्छा खेला अभिषेक बच्चन।'

उन्होंने आगे मजाकिया लहजे में लिखा है, 'उधर जबान लड़खड़ाई और इधर बिना बैटिंग बॉलिंग फिल्डिंग किए, लड़खड़ा दिया दुश्मन को। बोलती बंद।'

गौरतलब है कि पिछले दिनों एक टॉक शो के दौरान क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की जगह गलती से शोएब अख्तर ने 'अभिषेक बच्चन' का नाम ले लिया था। भारत-पाकिस्तान एशिया कप फाइनल पर विश्लेषण करते हुए शोएब ने कहा था कि अगर पाकिस्तान अभिषेक बच्चन को शुरुआत में ही आउट कर देता है, तो मिडिल ऑर्डर में क्या होगा? उनका मिडिल ऑर्डर तो अच्छा नहीं खेल रहा है।

बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर उनका यह बयान वायरल हो गया और खुब ट्रोलिंग होने लगी। अभिषेक बच्चन, जो अपने सेंस ऑफ ह्यूमर की वजह से फैंस के बीच खूब लोकप्रिय हैं, उन्होंने शोएब अख्तर की इस गलती पर चुटकी लेने का मौका नहीं छोड़ा।

अपने आधिकारिक X हैंडल पर जूनियर बच्चन ने लिखा, 'सर, पूरे सम्मान के साथ कह रहा हूं... वो लोग भी ऐसा कर पाएंगे , ऐसी उम्मीद नहीं है! और मुझे तो क्रिकेट खेलना भी नहीं आता है।'

Prev Article
क्या रणबीर कपूर की फैन होंगी दीपिका की बेटी दुआ? 'बर्थडे बॉय' ने जताई थी यह इच्छा
Next Article
धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार, देओल परिवार कर रहा है 90वां जन्मदिन मनाने की तैयारी! कैसे? जानिए यहां

Articles you may like: