कोलकाताः 2025 में सोना और चांदी की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली थी। नए साल में भी यह रुझान बना हुआ है। पिछले सप्ताह एक दो दिनों के लिए सोना और चांदी के दामों में थोड़ी गिरावट आई थी लेकिन इस सोमवार फिर से इनमें तेजी दर्ज की गई। देश के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में भी आज दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली।
सोमवार को कोलकाता बाजार में प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 1,850 रुपये बढ़ी। 22 कैरेट आभूषण सोने के प्रति 10 ग्राम दाम में भी 1,750 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। कोलकाता बाजार में चांदी की कीमत में भी बड़ा उछाल आया है। प्रति किलोग्राम चांदी का भाव 4,850 रुपये बढ़ गया है।
सोमवार को कोलकाता बाजार में सोने के भाव (कर रहित):
शुद्ध सोना बार (24 कैरेट): 1,36,150 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
शुद्ध सोना बार (रिटेल): 1,36,850 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
हॉलमार्क युक्त आभूषण सोना (22 कैरेट): 1,30,050 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
चांदी (रिटेल): 2,38,550 रुपये (प्रति किलोग्राम)
(दाम का स्रोत: WBBMJA)
ध्यान रहे, बाजार में जाकर आप इन्हीं दामों पर सोना नहीं खरीद पाएंगे। वास्तविक कीमत इससे कुछ अधिक होगी क्योंकि इसमें जीएसटी और आभूषण बनाने की मजदूरी (मेकिंग चार्ज) जुड़ती है। हालांकि जीएसटी 3 प्रतिशत तय है लेकिन मेकिंग चार्ज दुकानों के अनुसार अलग-अलग हो सकता है।