🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

UTS से RailOne ऐप में रेलवे पास कैसे ट्रांसफर करें? जानिए पूरी जानकारी।

RailOne ऐप में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी? लॉग-इन कैसे करें? पढ़ें पूरी जानकारी।

By Author by : देबर्घ्य भट्टाचार्य, posted by : राखी मल्लिक

Jan 07, 2026 13:00 IST

नई दिल्ली : हाल ही में भारतीय रेलवे ने घोषणा की है कि ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग मोबाइल ऐप UTS से यात्रियों को एक नए प्लेटफॉर्म RailOne पर शिफ्ट किया जा रहा है। अब तक UTS के जरिए केवल अनारक्षित (Unreserved) ट्रेन टिकट और सीज़नल पास ही खरीदे जा सकते थे। लेकिन नए RailOne ऐप के माध्यम से अब अनारक्षित और आरक्षित (Reserved) दोनों तरह के टिकट बुक किए जा सकेंगे। इसके अलावा लोकल ट्रेन का मंथली टिकट भी इसी ऐप से खरीदा जा सकेगा।

RailOne ऐप में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?

R-Wallet के जरिए अनारक्षित टिकट खरीदने पर 3% तक कैशबैक मिलेगा।

रियल-टाइम ट्रेन ट्रैकिंग की सुविधा होगी। यानी आपकी ट्रेन किस स्टेशन पर है और किस स्टेशन से निकल चुकी है इसकी पूरी जानकारी ऐप में मिलेगी।

RailOne ऐप में कई अतिरिक्त सुविधाएं भी होंगी

ट्रेन में खाना ऑर्डर करना

स्टेशन से कैब बुक करना

कुली (पोर्टर) बुलाना

ऐप के भीतर ही Grievance Redressal की सुविधा भी उपलब्ध होगी। रेलवे से जुड़ी किसी भी शिकायत को आप इसी ऐप के माध्यम से दर्ज कर सकेंगे।

अर्थात पहले रेलवे से जुड़े अलग-अलग कामों के लिए कई ऐप्स पर निर्भर रहना पड़ता था। अब RailOne के जरिए टिकट बुकिंग से लेकर कैब बुकिंग तक सारी सुविधाएं एक ही ऐप में मिलेंगी। इससे आपके फोन की स्टोरेज पर भी दबाव कम होगा।

लॉग-इन कैसे करें?

यदि आपके पास पहले से UTS या RailConnect जैसे किसी ऐप में अकाउंट है तो उसी डेटा का उपयोग करके लॉग-इन कर सकते हैं। सिंगल M-Pin या बायोमेट्रिक के जरिए आसानी से ऐप में लॉग-इन किया जा सकेगा।

UTS से RailOne में पास कैसे ट्रांसफर करें?

अपने फोन में UTS ऐप खोलें और ‘Transfer Ticket’ लिंक पर क्लिक करें। मंथली, क्वार्टरली या एनुअल, जिस भी सीज़नल पास को ट्रांसफर करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें। इसके बाद स्क्रीन पर एक ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करते ही आपका पास RailOne ऐप से कनेक्ट होना शुरू हो जाएगा। फिर M-Pin का उपयोग करके RailOne ऐप में लॉग-इन करें। इसके बाद आपके UTS ऐप के R-Wallet में मौजूद पैसे अपने आप RailOne ऐप में ट्रांसफर हो जाएंगे।

RailOne ऐप का यूज़र इंटरफेस रेलवे के अन्य पार्टनर ऐप्स की तुलना में काफी सरल है। यह ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर इंस्टॉल किया जा सकता है।

क्या UTS पूरी तरह बंद हो जाएगा?

नहीं, अभी तक UTS ऐप को पूरी तरह बंद नहीं किया गया है। हालांकि सीज़नल पास बुकिंग और रिन्यूअल जैसी सुविधाएं UTS में बंद कर दी गई हैं।

Prev Article
टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स ने सेना के पिनाका यूनिटों में तकनीकी सहयोग शुरू किया
Next Article
डिजिटल इंडिया में महिलाओं का दबदबा: तकनीकी और सेवा क्षेत्रों में कर रही प्रवेश

Articles you may like: