नई दिल्ली : सोना और चांदी के दाम में नई साल में भी अस्थिरता बनी हुई है। 2025 की तरह 2026 की शुरुआत से ही इन दोनों कीमती धातुओं के दामों में भारी उतार-चढ़ाव हो रहा है। साल के पहले कुछ दिनों में चांदी के दाम तेजी से बढ़े थे। अंतिम दो दिनों में यह काफी हद तक घट गए। सोने के दाम भी अंतिम दो दिनों में 1 हजार रुपये से अधिक घट गए।
गुरुवार को कोलकाता के बाजार में प्रति 10 ग्राम 24 कैरट सोने का दाम 1 हजार रुपये घट गया। 22 कैरट की ज्वेलरी सोने के प्रति 10 ग्राम दाम 950 रुपये घट गया। सोने के दाम की तुलना में कोलकाता के बाजार में चांदी के दाम अधिक घटे। प्रति किलोग्राम चांदी का दाम 10 हजार 250 रुपये घट गया।
गुरुवार को कोलकाता के बाजार में सोने के कीमत: (करों को छोड़कर)
शुद्ध सोना बार (24 कैरट): 1 लाख 36 हजार 100 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
शुद्ध सोना बार (खुदरा): 1 लाख 36 हजार 800 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
हॉलमार्क ज्वेलरी सोना (22 कैरट): 1 लाख 30 हजार 000 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
चांदी (खुदरा): 2 लाख 39 हजार 550 रुपये (प्रति किलोग्राम)
(कीमत का स्रोत: WBBMJA)
बाजार में जाकर आप इस कीमत पर सोना नहीं खरीद पाएंगे। इस कीमत से थोड़ी अधिक लागत आएगी। क्योंकि इस कीमत में GST और ज्वेलरी बनाने की मजदूरी शामिल नहीं है। GST 3 प्रतिशत तय है लेकिन खुदरा व्यापारी के हिसाब से यह मजदूरी अलग हो सकती है।