नई दिल्ली : आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) ने ‘Zero Forex Diamond Reserve Credit Card’ लॉन्च किया है। यह प्रीमियम क्रेडिट कार्ड खास तौर पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए तैयार किया गया है। जो लोग विदेश में नियमित रूप से खर्च करते हैं, उन्हें इस कार्ड के जरिए विशेष सुविधाएं मिलेंगी।
इस कार्ड से अंतरराष्ट्रीय लेनदेन पर कोई फॉरेक्स मार्कअप नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा एटीएम से नकद निकासी पर भुगतान की तय तारीख तक कोई ब्याज नहीं लगेगा। हालांकि हर बार एटीएम से नकद निकालने पर 199 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। इस कार्ड की वार्षिक फीस 3,000 रुपये प्लस जीएसटी है। यदि सालाना खर्च 6 लाख रुपये से अधिक होता है तो यह फीस माफ कर दी जाएगी।
कार्ड के फीचर्स, फायदे और रिवॉर्ड्स
1. सभी अंतरराष्ट्रीय खर्चों पर 0% फॉरेक्स मार्कअप।
2. ऐप के जरिए होटल बुकिंग पर हर 150 रुपये खर्च करने पर अधिकतम 60 रिवॉर्ड पॉइंट। प्रत्येक पॉइंट की कीमत 25 पैसे है यानी 4 रिवॉर्ड पॉइंट में1 रुपया मिलेगा।
3. फ्लाइट बुकिंग पर हर 150 रुपये खर्च करने पर अधिकतम 40 रिवॉर्ड पॉइंट।
4. अन्य खर्चों पर हर 150 रुपये में अधिकतम 10 रिवॉर्ड पॉइंट।
5. हर तिमाही में 2 घरेलू और 2 अंतरराष्ट्रीय लाउंज का उपयोग।
6. हर महीने अधिकतम 2 मुफ्त गोल्फ राउंड या लेसन।
7. साल में 1,000 डॉलर खर्च करने पर एक बार मुफ्त ‘मीट एंड ग्रीट’ एयरपोर्ट सेवा।
8. हर महीने एक ‘बाय वन गेट वन’ सिनेमा टिकट।
9. आईटीसी होटल में दो रात की बुकिंग पर तीसरी रात मुफ्त।
10. 25,000 रुपये तक का मुफ्त ट्रिप कैंसलेशन कवर।
11. लगेज लॉस, फ्लाइट में देरी, 1 करोड़ रुपये का एयर एक्सीडेंट कवर और 10 लाख रुपये का पर्सनल एक्सीडेंट कवर।
अन्य विशेष फीचर्स
1.ब्याज दर सालाना 8.5% से शुरू।
2.दुनियाभर में एटीएम कैश विदड्रॉल पर भुगतान तिथि तक 0% ब्याज, हर बार सिर्फ 199 रुपये शुल्क।
3. रिवॉर्ड पॉइंट्स की कोई एक्सपायरी नहीं, ये आजीवन वैध रहेंगे।
4. किसी भी ई-कॉमर्स या ऑनलाइन खरीदारी में रिवॉर्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।
5. रिवॉर्ड कमाने की कोई सीमा नहीं।
6. हर बिलिंग साइकिल में 20 हजार रुपये से अधिक खर्च पर अधिकतम 10 गुना रिवॉर्ड पॉइंट।
7.चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर फ्यूल सरचार्ज माफ।
IDFC First Bank के क्रेडिट कार्ड डिविजन के प्रमुख शिरीष भंडारी ने कहा है कि डायमंड रिज़र्व क्रेडिट कार्ड उन ग्राहकों के लिए आदर्श है जिनकी अंतरराष्ट्रीय यात्राएं अधिक होती हैं। इस कार्ड का इस्तेमाल विदेश और भारत दोनों जगह समान रूप से आसानी से किया जा सकता है।