मुंबईः टाटा समूह ने एयर इंडिया के लिए नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक की तलाश शुरू कर दी है। इसकी वजह यह है कि मौजूदा प्रमुख कैंपबेल विल्सन का कार्यकाल वर्ष 2027 में समाप्त हो रहा है। सूत्रों के अनुसार, टाटा समूह और विल्सन दोनों की ओर से यह तय किया गया है कि कार्यकाल समाप्त होने के बाद अनुबंध का नवीनीकरण नहीं किया जाएगा।
केवल एयर इंडिया ही नहीं, टाटा समूह उसकी कम लागत वाली विमानन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए भी नए प्रबंध निदेशक की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर रहा है। वर्तमान प्रबंध निदेशक आलोक सिंह का कार्यकाल भी वर्ष 2027 में पूरा हो जाएगा।
सूत्रों का कहना है कि एयर इंडिया के लिए उपयुक्त उम्मीदवार के चयन में करीब तीन से छह महीने का समय लग सकता है। यदि नए प्रमुख और मौजूदा प्रमुख के कार्यकाल में कुछ समय का ओवरलैप होता है, तो इससे नेतृत्व परिवर्तन की प्रक्रिया आसान हो जाएगी।
कैंपबेल विल्सन को जुलाई 2022 में एयर इंडिया का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया था। उनसे पहले तुर्की एयरलाइंस के पूर्व चेयरमैन इल्कर आयची को यह जिम्मेदारी दी जानी थी, लेकिन विवाद के चलते उन्होंने पदभार ग्रहण नहीं किया था।
टाटा समूह ने जनवरी 2022 में भारत सरकार से एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था। इसी बीच अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के बोइंग 787-8 विमान हादसे की अंतिम जांच रिपोर्ट जून 2026 तक आने की संभावना है।
विशेषज्ञों का मानना है कि टाटा समूह का यह कदम विमानन क्षेत्र में बड़े बदलाव का संकेत है। आने वाले वर्षों में एयर इंडिया और उसकी कम लागत वाली शाखा एयर इंडिया एक्सप्रेस को नए नेतृत्व के साथ नई दिशा मिल सकती है।